लगता है कोरोना महामारी का अरबपतियों की संपत्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है. बल्कि, देश व दुनिया में इनकी तादात में वृद्धि दर्ज की गई है. भारत भी अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. यहां इनकी संख्या में 2020 के मुकाबले 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के अधिकांश देशों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद होने से कई देशों की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई. वहीं, अरबपतियों की बात करें, तो लगता है कि कोरोना महामारी का इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है, बल्कि अरबपतियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत में भी कुछ ऐसा ही देखा गया और यहां के अरबपतियों (India billionaires) की संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.