
Ambala Chandigarh Metro
Ambala Chandigarh Metro: हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर अंबाला से चंडीगढ़ तक मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की मांग की है।
हरियाणा मंत्री अनिल विज ने अंबाला से चंडीगढ़ के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने (Ambala Chandigarh Metro) की मांग उठाई, मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर ट्रैफिक और यात्रियों की समस्या बताई।

अंबाला: यह प्रयास 14 जून 2025 को नई दिल्ली में किया गया, जहां विज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चंडीगढ़ एक संयुक्त राजधानी होने के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश है और यहाँ से हर रोज हजारों लोग अंबाला आते-जाते हैं। इससे संबंधित मार्ग पर दिनभर भारी ट्रैफिक बना रहता है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है, और यही कारण है कि मेट्रो जैसी वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठी है।
अनिल विज ने बताया
अनिल विज ने बताया कि सड़क परिवहन ही फिलहाल एकमात्र विकल्प है, लेकिन यात्री संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। मेट्रो शुरू होने से यह ट्रैफिक दबाव कम होगा, यात्रियों को समय की बचत और सुविधा मिलेगी, और पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। विज ने खट्टर से आग्रह किया है कि जल्द ही इस परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाई जाए और इस पर तुरंत कार्यवाही की जाए।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के पूर्व CM सहित 242 सवार।
मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को सकारात्मक संज्ञान लेकर इसकी प्राथमिकता पर विचार करने और संबंधित विभागों से रिपोर्ट मंगवाने का आश्वासन दिया है। इससे न सिर्फ अंबाला‑चंडीगढ़ के बीच यातायात आसान होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूती प्रदान करेगा और चंडीगढ़ को एक मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बना सकता है।
अंबाला‑चंडीगढ़ मार्ग पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक
अनिल विज ने अंबाला‑चंडीगढ़ मार्ग पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर मेट्रो सेवा की मांग दोहराई है ताकि यात्रियों को राहत मिले, विकास में सहायता हो और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। खट्टर ने इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है और अब पूरी प्रक्रिया DPR तैयार कराने तथा केंद्र के संबंधित विभागों के साथ समन्वय से आगे बढ़ने की राह पर है।