
Udhampur Operation Bihali
Udhampur Operation Bihali: उधमपुर में ऑपरेशन बिहाली के दौरान एक आतंकी मारा गया, सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार; अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, संभावित हमलों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।
ऑपरेशन बिहाली में उधमपुर में आतंकी ढेर, हथियार बरामद; अमरनाथ यात्रा से पहले (Udhampur Operation Bihali) सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में, संभावित आतंकी हमलों को लेकर बढ़ाई गई निगरानी।

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन बिहाली’ के तहत एक बड़े आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि उसके पास से हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया गया। यह ऑपरेशन उधमपुर के जंगलों में चलाया गया था, जहां खुफिया इनपुट के आधार पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की थी।
मारे गए आतंकी की पहचान
Udhampur Operation Bihali: पाकिस्तान से जुड़े संगठन से होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि उसकी पूरी पहचान और नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस ऑपरेशन के जरिए सुरक्षाबलों ने एक संभावित बड़े हमले को नाकाम कर दिया है, जो अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकता था।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के पूर्व CM सहित 242 सवार।
29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू
Udhampur Operation Bihali: गौरतलब है कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और इसी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षाबलों ने हाईवे, शिविरों और यात्रा मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी है। ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से गश्त तेज कर दी गई है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सीमापार से आतंकी संगठनों द्वारा अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन सुरक्षाबल हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑपरेशन बिहाली की सफलता ने यात्रा से पहले सुरक्षाबलों का मनोबल और सतर्कता दोनों ही बढ़ा दी है।