
PM Modi Response
PM Modi Response: अमेरिका के टैरिफ पर PM मोदी का सख्त जवाब, कहा- किसान हित सर्वोपरि, चाहे भारत को आर्थिक नुकसान क्यों न उठाना पड़े, हम दबाव में नहीं आएंगे और अपने किसानों के साथ खड़े रहेंगे।

भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ के जवाब में स्पष्ट संदेश दिया है कि देश के किसानों के हित में अगर भारत को आर्थिक नुकसान भी सहना पड़े, तो वह मंजूर है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सर्वोपरि है, और सरकार WTO के नियमों के तहत अपने हितों की रक्षा करेगी।
PM मोदी ने कहा
अमेरिका का यह फैसला एकतरफा और अनुचित है, और भारत इससे डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा संतुलित व्यापार और सहयोग के पक्ष में रहा है, लेकिन जब बात देश के किसानों की हो, तो सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।
Udhampur Operation Bihali: उधमपुर में ऑपरेशन बिहाली के तहत आतंकी ढेर, अमरनाथ यात्रा से पहले हाई अलर्ट।
सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह WTO में अमेरिका के इस फैसले को चुनौती दे सकती है। साथ ही, वाणिज्य मंत्रालय इस मामले पर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी
विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि भारत वैश्विक व्यापार में निष्पक्षता का पक्षधर है, लेकिन अगर कोई देश दबाव बनाने की कोशिश करता है, तो भारत उसके खिलाफ खड़ा होगा। PM मोदी के इस बयान को देश में राजनीतिक और कृषि क्षेत्र में समर्थन मिल रहा है। किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री के रुख की सराहना की है और इसे “देशहित में लिया गया साहसी निर्णय” बताया है।
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत से आयातित कुछ कृषि उत्पादों और स्टील-एल्यूमिनियम सामान पर 25% तक का टैरिफ लगाया है, जिससे भारतीय व्यापार को झटका लगा है।