Accident in Tohana: टोहाना में शनिवार सुबह अचानक एक होंडा सिटी कार भाखड़ा में गिरने से हड़कंच मच गया। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा क्रेन की मदद लेकर कार निकालने के प्रयास शुरू किए। गोताखोरों की टीम को बुलाकर नहर में सर्च अभियान शुरू किया। नहर में करीब 50 मीटर दूर एक लाश मिली।
हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना के पास शुक्रवार सुबह एक होंडा सिटी कार (Accident in Tohana) भाखड़ा में गिर गई। हादसे से करीब 50 मीटर दूर पंजाब के वीजा कंसलटेंसी का कार्य करने वाले गगनदीप का शव मिला। भाखड़ा में गोताखोरों का सर्च अभियान अभी भी जारी है।
फतेहाबाद: टोहाना में शनिवार सुबह अचानक एक होंडा सिटी कार भाखड़ा में गिरने से हड़कंच मच गया। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा क्रेन की मदद लेकर कार निकालने के प्रयास शुरू किए। गोताखोरों की टीम को बुलाकर नहर में सर्च अभियान शुरू किया। नहर में करीब 50 मीटर दूर एक लाश मिली। जांच करने पर जिसकी पहचान पंजाब संगरूर के लहरा गागा निवासी 30 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई। जो भठिंडा में वीजा कंसलटेंसी का काम करता था।
नोएडा में होली पर सिटी सेंटर मेट्रो के पास डंपिंग ग्राउंड में जानबूझ कर लगाई गई भीषण आग, मौके पर 15 दमकल गाड़ियां
गगनदीप अकेला था या कोई और भी साथ
Accident in Tohana: भाखड़ा से कार को निकालने व गगनदीप का शव मिलने के बाद पुलिस की प्राथमिकता अभी यह पता लगाने की है कि हादसे के समय कार में अकेला गगनदीप ही था या उसके साथ कोई और भी सवार था। जिसके लिए गोताखोरों की मदद से भाखड़ा में सर्च अभियान को जारी रखा हुआ है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है, जिनके पहुंचने के बाद भी कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखककर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
आवाज सुनकर घटना स्थल की तरफ दौड़
Accident in Tohana: शनिवार सुबह जैसे ही होंडा सिटी भाखड़ा में गिरी तो तेज आवाज हुई। जिसे सुनने के बाद लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व गोताखोरों को बुलाया। क्रेन की सहायता से गाड़ी को निकाने की कवायद शुरू करने के साथ सर्च करने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा।
खाली मिली कार
Accident in Tohana: जब कार को बाहर निकाला तो वह खाली मिली तथा तलाश करने पर करीब 50 मीटर की दूरी पर एक लाश मिली। जिसके पास मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान संगरूर के लहरा गागा निवसी गगनदीप के रूप में हुई। जो भठिंडा में वीजा कंसलटेंसी का काम करता था।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें