Bishnoi Gang Shooters Arrested: हरियाणा के नूंह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-गोदारा गैंग के साथ मुठभेड़ में दो गैंगस्टर पकड़े गए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन पर फायरिंग की।
नूंह में दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई-गोदारा गैंग के (Bishnoi Gang Shooters Arrested) दो शूटर्स गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों गैंगस्टर किसी बड़े वारदात को अंजाम देने वाले थे।
नूंह: हरियाणा के नूंह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-गोदारा गैंग के साथ मुठभेड़ में दो गैंगस्टर पकड़े गए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन पर फायरिंग की। इस फायरिंग में दोनों गैंगस्टर के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बॉलीवुड के रणबीर कपूर और एक्ट्रेस साई पल्लवी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें आई सामने, ये तस्वीरें मचा रही हैं सोशल मीडिया पर तहलका
हरियाणा और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
Bishnoi Shooters Arrested: बता दें कि दिल्ली पुलिस को यह सफलता हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन करने के बाद मिली है। जिस चलते लॉरेंस बिश्नोई के दो बड़े शूटर्स पुलिस के हाथ आए हैं। पुलिस ने दोनों के गिरफ्तारी के बाद उनसे हथियार भी बरामद किए हैं
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनों
Bishnoi Gang Shooters Arrested: कहा जा रहा है कि दोनों गैंगस्टर को अमेरिका से वर्चुअल नंबर के माध्यम से रोहित गोदारा ने बड़ी घटना को अंजाम देने का काम सौंपा था। इससे पहले रोहतक में विशाल उर्फ कालू ढाबे पर एक वारदात को अंजाम दे चुका है। इस घटना में मां के सामने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इन घटना को अंजाम दे में विशाल और रवि मोटा शामिल थे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विशाल को बड़े ऑपरेशन की जिम्मेदारी दी रोहित गोदारा ने दी थी। जिसके लिए वह फरार हो जाने के बाद भी विशाल के संपर्क में था और उसे रोहतक में हत्या करने के बाद अन्य काम दिए गए थे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें