Clean Chit to Harinder Sohi: ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले में शामिल पुलिस अफसर हरिंदर सोही को क्लीन चिट

Estimated read time 1 min read

Clean Chit to Harinder Sohi: कनाडा की सरकार ने एक बार फिर खालिस्तानी गतिविधियों पर नरम रुख अपनाया है।ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले में शामिल पुलिस अफसर हरिंदर सोही को क्लीन चिट दे दी गई है।अब इस पर विवाद शुरू हो गया।

कनाडा की पील पुलिस ने ब्रैम्पटन मंदिर हमले के दौरान खालिस्तानी झंडा लहराते नजर आए पुलिस अफसर हरिंदर सोही को क्लीन चिट दे दी है।इससे इंडियन कम्युनिटी नाराज है।

Clean Chit to Harinder Sohi
Clean Chit to Harinder Sohi

कनाडा की सरकार ने एक बार फिर खालिस्तानी गतिविधियों पर नरम रुख अपनाया है।ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले में शामिल पुलिस अफसर हरिंदर सोही को क्लीन चिट दे दी गई है।अब इस पर विवाद शुरू हो गया। कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों ने दिवाली के सप्ताहांत में हमला किया था। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर हमले के कई वीडियो सामने आए थे। इनमें से एक वीडियो में सोही खालिस्तानी झंडा लहराते नजर आया था।

पील पुलिस का बयान

Clean Chit to Harinder Sohi: हरिंदर सोही पील रिजनल पुलिस का सार्जेंट है।हरिंदर सोही को पहले सस्पेंड किया गया था। हालांकि, अब पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी है।पील पुलिस का कहना है कि हरिंदर सोही ने अपनी ड्यूटी सही ढंग से निभाई। खालिस्तानी समर्थकों के हमले के दौरान हरिंदर सोही हथियारबंद खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों को निहत्था करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन तेज हो गया था, जिससे तनाव बढ़ा। प्रदर्शनकारियों से लाठियां, झंडे और दूसरी वस्तुएं जब्त की गईं। लेकिन इस स्पष्टीकरण से इंडियन कम्युनिटी के लोग संतुष्ट नहीं हो पा रहे हैं।

बिश्नोई गैंग ने नहीं की बाबा सिद्दीकी की हत्या, केस में नया खुलासा

वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

Clean Chit to Harinder Sohi: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सोही को खालिस्तानी झंडा लहराते और प्रदर्शनकारियों का साथ देते हुए देखा गया। पील पुलिस ने इस मामले में सफाई दी कि सोही ड्यूटी पर नहीं थे और सादे कपड़ों में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इंडियन कम्युनिटी के लोगों का कहना है कि पुलिस ने यह सफाई देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है।

भारतीय समुदाय में नाराजगी

Clean Chit to Harinder Sohi: ब्रैम्पटन में हुए इस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से पूजा स्थलों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस हमले पर कनाडा स्थिति भारतीय दूतावास ने भी नाराजगी जाहिर की है।हाल ही में भारत सरकार ने कनाडा में कांसुलर कैंप कैंसल करने का ऐलान किया है।

बॉडीकैम फुटेज में क्या दिखा?

Clean Chit to Harinder Sohi: पील पुलिस ने अधिकारी का बॉडीकैम फुटेज जारी किया। इसमें सोही एक हथियारबंद व्यक्ति को निहत्था करते नजर आ रहा हैं। फुटेज में नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के दौरान सोही ने डंडा छीनकर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बावजूद, क्लीन चिट देने के फैसले को कई लोग पक्षपातपूर्ण मान रहे हैं।

कनाडा सरकार का खालिस्तान पर नरम रुख

Clean Chit to Harinder Sohi: कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों पर सरकार के नरम रुख की बार-बार आलोचना हो रही है।इस घटना ने फिर से सवाल उठाए हैं कि क्या कनाडा सरकार इन मुद्दों पर सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।भारतीय समुदाय ने कनाडा में हिंदू मंदिरों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author