Corona Cases: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, कई शहरों में मास्क की वापसी

Estimated read time 1 min read

Corona Cases: राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों कोरोना वायरस ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है । इस वक्त देश में कोविड के एक्टिव केस 35 हजार से ज्यादा हैं । सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल,880 नए मामले मिले

देश में कोरोना मामलों(Corona Cases) में तेजी से इजाफा हो रहा है । स्वास्थ्य विभाग कोविड को लेकर अलर्ट मोड पर है । मुंबई नोएडा जैसे शहरों में बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया है । देशभर के शहरों में कोविड को लेकर ताजा अपडेट क्या है, आइए बताते हैं?

Corona Cases
Corona Cases

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में इन दिनों कोरोना वायरस(Corona Cases) ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है । इस वक्त देश में कोविड के एक्टिव केस 35 हजार से ज्यादा हैं । सोमवार को देशभर में कोरोना के कुल,880 नए मामले मिले । अब ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर,199 पर पहुंच गई है ।

Corona Cases: आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में चार- चार और गुजरात, जम्मू- कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक- एक मरीज की मौत भी हुई है । लखनऊ में भी पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 61 नए मरीज मिले । इनमें सिविल अस्पताल के दो डॉक्टर भी शामिल हैं । जानिए देश में कोरोना को लेकर ताजा अपडेट क्या है ।

देशभर में कोरोना मामलों में 79 फीसदी उछाल

Corona Cases: इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों में 79 फीसदी उछाल देखा गया, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है । अब कोरोना उन राज्यों में भी फैल रहा है, जहां पिछले सप्ताह केस कम थे । कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । इस सप्ताह कोविड से 68 मौतें हुईं, जो पिछले सप्ताह 41 थीं ।

इस सप्ताह सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए । केरल में हफ्तेभर में 11 हजार 296 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले हफ्ते की तुलना में2.4 गुना ज्यादा हैं । इसके बाद महाराष्ट्र में 4587, दिल्ली में 3896, हरियाणा में 2140 और गुजरात में 2030 मामले सामने आए ।

दिल्ली में कोरोना का XBB वेरिएंट डरा रहा

Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के सोमवार को कुल 484 नए केस सामने आए । इस दौरान कोविड की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गई । दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले डरा रहे हैं । राजधानी में कोविड संक्रमण दर बढ़कर 26 फीसदी के पार हो गई है । दिल्ली में कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग कराने पर पता चला है कि 98 मरीजों में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB की पुष्टि हुई है ।

एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अभी 273 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है । इसमें से 269 मामले यानी98.6 प्रतिशत में XBB और इसका सब वेरिएंट ही मिला है । इसमें से सबसे ज्यादाXBB.1.16( लगभग 71 फीसदी) वेरिएंट मिला है ।

नोएडा में मास्क पहनना अनिवार्य

Corona Cases: नोएडा में कोरोना के सक्रिय केस 300 के पार हो गए हैं । संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । आज स्वास्थ्य विभाग मॉक ड्रिल से कोरोना की तैयारियों को परखेगा । अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है । शासन की ओर से जारी गाइडलाइंस में अस्पतालों में मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है । सेक्टर- 39 के जिला अस्पताल में संक्रमितों के इलाज के लिए कोरोना वॉर्ड तैयार किया गया है ।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सोमवार को 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, पॉजिटिविटी रेट5.09 रहा । अब सक्रिय केस 302 हो गए हैं । 24 घंटों में 27 संक्रमित ठीक हुए हैं । सक्रिय केसों में 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं । सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है । स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में अब तक 8015 मरीजों की टेस्टिंग में 457 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं ।

अभिभावकों के पास आए फीस बढ़ाने के मैसेज, अभिभावक हुए परेशान

Corona Cases: बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सेक्टर- 39 के जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियों को आज मॉक ड्रिल से परखेगा । कोरोना से लड़ने के लिए शहर में एल- 1 और एल- 2 श्रेणी के चार- चार अस्पताल अलर्ट मोड पर रखे गए हैं ।

मुंबई में भी वापस आ गया मास्क

Corona Cases: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका को देखते हुए बीएमसी प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है । बीएमसी ने मुंबई में 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने को कहा है, साथ ही अपने अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों, मेडिकल टीम, कर्मचारियों, मरीजों और विजिटर्स के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है ।

मुंबई में सोमवार को 95 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई । वहीं, राज्य में 328 कोरोना के केस सामने आए । मुंबई में पिछले 8 दिनों में 1529 कोरोना के मरीज पाए गए, इस दौरान 3 मरीजों की मौत भी हुई है ।

बिहार सरकार खरीदेगी कोविड वैक्सीन

Corona Cases: बिहार में सोमवार को कोरोना के 42 केस सामने आए । इसके बाद राज्य में कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 109 हो गए हैं । राजधानी पटना में 68 फीसदी एक्टिव केस हैं । वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा है कि बिहार को केंद्र की ओर से कोविड वैक्सीन नहीं मिल रही है । अब बिहार सरकार खुद वैक्सीन खरीदेगी और लोगों को मुहैया कराएगी ।

राजस्थान में भी तेजी से फैल रहा कोविड

Corona Cases: राजस्थान में भी कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है । राज्य में सोमवार को कोरोना के कुल 197 नए मामले सामने आए, वहीं तीन लोगों की मौत हो गई । वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है । कोरोना का बढ़ते प्रकोप के चलते अब चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है ।

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author