Constable Suicide: दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों के खुदकुशी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं । ऐसा ही एक और दर्दनाक मामला उत्तरी दिल्ली इलाके से सामने आया है
राजधानी दिल्ली में पीसीआर वैन में तैनात हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से तनाव में था । उधर दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है । मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों के खुदकुशी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं । ऐसा ही एक और दर्दनाक मामला उत्तरी दिल्ली इलाके से सामने आया है । यहां पुलिस कंट्रोल रूम की जिप्सी पर तैनात और पीसीआर वैन के इंचार्ज पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली ।
Constable Suicide: पुलिसकर्मी की पहचान इमरान मोहम्मद( 38) के रूप में हुई है । हालांकि उसे तुरंत नजदीक के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने इमरान मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया ।
आज सुबह 6 बजे की घटना
Constable Suicide: जांच में पता चला कि उसकी ड्यूटी मजनू के टीला इलाके में पीसीआर पर थी । सुबह 600 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है । इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि आज सुबह 625 पर इस मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी ।
अभिभावकों के पास आए फीस बढ़ाने के मैसेज, अभिभावक हुए परेशान
Constable Suicide: इसमें बताया गया कि सिविल लाइन इलाके में पीसीआर वैन पर तैनात हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने खुद को गोली मार ली है, सरकारी हथियार से ।
पीसीआर में थी तैनाती
Constable Suicide: जहां पर यह हादसा हुआ है वह चंदगी राम अखाड़ा के साथ बेला रोड है । वहां पर इमरान मोहम्मद पीसीआर की गाड़ी पर तैनात था । सुबह 600 बजे के आसपास उसने खुद को उस समय गोली मारी है, जब इमरान मोहम्मद के साथ पीसीआर गाड़ी पर तैनात दूसरा पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल अतुल भाटी गाड़ी से उतरकर नजदीक में पेशाब करने गया था ।
इसी बीच इमरान मोहम्मद ने खुद को गोली मार ली, वह को ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ था, जब उसने खुद को गोली मारी है । पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर छानबीन कराई है । अभी तक इस खुदकुशी के मामले में यह पता नहीं चल पाया है कि इमरान मोहम्मद ने ऐसा क्यों किया है?
[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें