कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र देवाशीष सुपुत्र मुकेश कुमार रेवाड़ी निवासी ने अपने मेहनत के बलबूते पर
एच.एस.एस.सी. Advt. 2019/cat1 के तहत अयोजित प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उसके बाद हाल ही में एचएसएससी द्वारा जारी हुई फाइनल मेरिट लिस्ट में भी उन्हें स्थान मिला।

उनकी इस उपलब्धि पर पूरे विभाग में खुशी का माहौल रहा। विभाग अध्यक्ष प्रो. सविता श्योरान ने मिठाई खिलाकर छात्र का मुंह मीठा कराया तथा अन्य बच्चों को भी प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया।
विभाग द्वारा पर बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करने के लिए कई प्रकार के विशेष उपक्रमो का आयोजन किया जाता है। चयनित छात्र ने इसका श्रेय अपने अध्यापकों, अभिभावकों व मित्रों को दिया। विभाग के समस्त अध्यापकों ने बच्चे की इस उपलब्धि पर अपना आशीर्वाद ज्ञापित किया व एक उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की।