
ED Send Notice
ED Send Notice: प्रवर्तन निदेशालय ने सट्टेबाजी ऐप मामले में गूगल और मेटा को समन जारी किया है। एजेंसी इन कंपनियों से ऐप प्रमोशन, विज्ञापन और संदिग्ध लेनदेन को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
सट्टेबाजी ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने गूगल और मेटा को भेजा समन, ऐप्स के प्रमोशन और वित्तीय लेनदेन को लेकर पूछताछ की जाएगी।

भारत: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गूगल और मेटा (फेसबुक की मूल कंपनी) को नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस देश में तेजी से फैल रहे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की जांच के तहत भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, ED उन वित्तीय लेनदेन और विज्ञापनों की जांच कर रही है, जिनके जरिए ये कंपनियां सट्टेबाजी से जुड़ी ऐप्स को प्रोमोट कर रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि
ED Send Notice: इन प्लेटफॉर्म्स ने न केवल ऐसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और फेसबुक पर जगह दी, बल्कि इनके प्रमोशन और विज्ञापन के बदले करोड़ों रुपये की कमाई भी की। ED इन कंपनियों से जानना चाहती है कि किस आधार पर इन ऐप्स को प्रमोट किया गया, और क्या इन्हें भारतीय कानूनों के उल्लंघन की जानकारी थी या नहीं।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के पूर्व CM सहित 242 सवार।
जांच में सामने आया है कि
ED Send Notice: कुछ नामी सट्टेबाजी ऐप्स – जैसे Fairplay, Reddy Anna और Mahadev Book – ने इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बड़े पैमाने पर मार्केटिंग अभियान चलाए। इनसे जुड़े कुछ लेनदेन की जानकारी डिजिटल भुगतान चैनलों और वॉलेट से प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर ED ने जांच तेज कर दी है।
पूछताछ के लिए समन भेजा
ED Send Notice: गौरतलब है कि इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को पूछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है, जिन्होंने इन ऐप्स का प्रचार किया था। ED अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गूगल और मेटा को इन गतिविधियों से होने वाली कमाई में कितनी राशि मिली और क्या उन्होंने किसी नियामकीय प्रक्रिया का उल्लंघन किया।
आगामी हफ्तों में इन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों को पेश होने के लिए कहा जा सकता है। ED का यह कदम भारत में डिजिटल मीडिया और विज्ञापन के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।