
Encounter in Gurugram
Encounter in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रचने आए पांच शूटरों को दबोच लिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार बदमाश घायल हुए और एक सुरक्षित पकड़ा गया।

गुरुग्राम: में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शूटरों को गिरफ्तार किया, जो मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश रचने आए थे। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारबंद बदमाश शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर नाकाबंदी की।
पुलिस ने भी चलाईं गोलियां
Encounter in Gurugram: जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध गाड़ियों को रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक को पुलिस ने सुरक्षित दबोच लिया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
PM Modi Visit in China: PM मोदी 31 अगस्त को SCO समिट के लिए चीन जाएंगे, पुतिन-जिनपिंग से मुलाकात संभव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि
Encounter in Gurugram: गिरफ्तार सभी बदमाश पेशेवर शूटर हैं और इन्हें राहुल फाजिलपुरिया की हत्या करने के लिए सुपारी दी गई थी। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और गाड़ियां बरामद की गई हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गैंग हरियाणा और NCR में सक्रिय है और पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर
Encounter in Gurugram: इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि शहर में किसी भी कीमत पर अपराधियों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। साथ ही पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि शूटरों को किसने और क्यों सुपारी दी थी। इस मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही इसके मास्टरमाइंड तक पहुंचा जाएगा।