
Female Clerk Murder
Female Clerk Murder: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला क्लर्क की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और बाद में महिला का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।
मामला चरखी दादरी शहर के नजदीकी गांव से जुड़ा है। मृतक महिला की (Female Clerk Murder) पहचान प्रिया (उम्र 28 साल) के रूप में हुई है, जो राजकीय अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी।

हरियाणा: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला क्लर्क की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और बाद में महिला का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
Female Clerk Murder: मामला चरखी दादरी शहर के नजदीकी गांव से जुड़ा है। मृतक महिला की पहचान प्रिया (उम्र 28 साल) के रूप में हुई है, जो राजकीय अस्पताल में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। प्रिया की शादी लगभग तीन साल पहले दादरी जिले के ही एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार परेशान कर रहे थे।
परिवार वालों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर प्रिया पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार किए जा रहे थे। बीते दिन ससुराल वालों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले आए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ससुराल वाले शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर लगे भूकंप के झटके, इस बार 5.1 रही तीव्रता
चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Female Clerk Murder: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रिया के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 498A (दहेज उत्पीड़न) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
Female Clerk Murder: प्रिया के माता-पिता और भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों का कहना है कि कई बार बेटी ने ससुराल वालों की प्रताड़ना की जानकारी दी थी। उन्होंने कई बार पंचायत भी करवाई, लेकिन आरोपी बाज नहीं आए। आखिरकार दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर उनकी बेटी की जान ले ली गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
Female Clerk Murder: चरखी दादरी पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों की कॉल डिटेल, लोकेशन और अन्य सुरागों की मदद से उनकी तलाश कर रही है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है।