Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना हुई. सुबह4.35 बजे हुई गोलीबारी की इस घटना में 4 जवानों की जान चली गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्श टीम( QRT) सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया
पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग में 4 जवानों की मौत हो गई है. बुधवार सुबह हुई इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. फायरिंग के बाद पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है.
पंजाब के बठिंडा में बुधवार सुबह मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना हुई. सुबह4.35 बजे हुई गोलीबारी की इस घटना में 4 जवानों की जान चली गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्श टीम( QRT) सक्रिय हो गई और घेराबंदी कर पूरे इलाको को सील कर दिया.
पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है
Bathinda Military Station: QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अब भी जारी है. बताया गया कि हमलावर सिविल ड्रेस में था. इस हमले में जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं. फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई है. हालांकि, पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार किया है.
बठिंडा के एसएसपी के मुताबिक यह आतंकी हमला नहीं है. पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है. फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
फायरिंग की घटना सुबह 4.35 बजे हुई
Bathinda Military Station: फायरिंग की घटना सुबह 4.35 बजे हुई. पहले जानकारी सामने आई की फायरिंग जारी है और क्विट रिस्पांस टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. लेकिन कुछ देर बाद ही बताया गया कि गोलीबारी बंद हो चुकी है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाला हमला फिलहाल कहां है.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
सूत्रों के अनुसार हमलावर दो भी हो सकते हैं. चूंकि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में जवानों के परिवार भी रहते हैं. इसलिए सभी परिवारों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा मिलिट्री स्टेशन के अंदर के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पंजाब पुलिस के एडीजी ने कहा कि ये आतंकी घटना नहीं है.
मिलिट्री स्टेशन के बाहर भारी सुरक्षा
Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा है. ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है. पहले तो ये शहर से कुछ दूर था, लेकिन शहर में विस्तार के साथ अब मिलिट्री स्टेशन रिहायशी इलाके के नजदीक आ गया है. किसी भी सामान्य वाहन से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है. इस स्टेशन के बाहर अमूमन जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं.
[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें