Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर में होते थे गलत काम, गजनवी की तारीफ कर मौलाना साजिद रशीदी ने उगला जहर

Estimated read time 1 min read

Somnath Temple: मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी सोमनाथ मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। वह ऑल इंडिया इमाम असोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

उन्होंने सोमनाथ मंदिर को लेकर ही नहीं बल्कि अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भी कुछ दिन पहले विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अयोध्या का राम मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनेगी।

Somnath Temple
Somnath Temple

अहमदाबाद ऑल इंडिया इमाम असोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी( Maulana Sajid Rashidi) अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं । इस बार उन्होंने न सिर्फ विवादित बयान दिया है बल्कि जहर उगला है ।

सोमनाथ मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बातें

Somnath Temple: उन्होंने महबूब गजनवी की जमकर तारीफ की और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं । मौलाना साजिद रशीदी ने कहा है कि सोमनाथ मंदिर में गलत काम होते थे । वहां लड़कियां लापता हो जाती थीं । गजनवी ने सोमनाथ मंदिर नहीं तोड़ा था, बल्कि वहां होने वाले गलत कामों को खत्म किया ।

मौलाना ने दावा किया

Somnath Temple: मौलाना साजिद रशीदी ने कहा,’ गजनवी को लोग खराब कहते हैं । कहते हैं कि गजनवी ने सोमनाथ का मंदिर तोड़ा है । जबकि इतिहास यह है कि वहां के लोगों ने उन्हें बताया कि मंदिर में आस्था के नाम पर क्या हो रहा है? वहां देवी- देवताओं के नाम पर क्या हो रहा है?’ मौलाना ने दावा किया कि गलत कामों की सूचना पर गजनवी ने मंदिर में सीआईडी भेज थी ।

‘ गजनवी ने मंदिर में गलत काम खत्म किए’

Somnath Temple: साजिश रशीदी ने कहा,’ गजनवी को लोगों ने बताया था कि सोमनाथ मंदिर में लड़कियों को कैसे लापता कर दिया जाता है । उसके बाद भी गजनवी ने वहां बाकायदा मुआयना करवाया सीआईडी भेजी और जब पता चला कि वाकई ऐसा हो रहा है, उसके बाद भी उन्होंने मंदिर में चढ़ाई नहीं की, उन्होंने मंदिर को तोड़ने का काम नहीं किया । वहां जो गलत काम हो रहे थे, उन्हें खत्म करने का काम उन्होंने किया ।’

अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी दिया था आपत्तिजनक बयान

मौलाना साजिद पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं । उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था । उन्होंने कहा था हमारी आने वाली नस्लें राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाएंगी । उन्होंने कहा था कि’ आज मुसलमान खामोश है, मेरी आने वाली नस्ल, मेरा बेटा, मेरा पोता, उसका पोता, 50 साल, 100 साल के बाद जब हिस्ट्री उनके सामने आएगी कि हमारी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बना दिया गया ।

उस वक्त हो सकता है कोई मुस्लिम शासक हो, कोई मुस्लिम जज हो या मुस्लिम शासन आ जाए । कुछ नहीं कहा जा सकता क्या फेरबदल हो. क्या इस मंदिर को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाई जाएगी? बिल्कुल बनाई जाएगी ।’

सोमनाथ मंदिर का महत्व

सोमनाथ मंदिर की गिनती 12 ज्योतिर्लिंगों में पहले ज्योतिर्लिंग के रूप में होती है । यह मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित है । इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने करवाया था । लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था । इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है ।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

महमूद गजनवी और सोमनाथ मंदिर का लिंक

Somnath Temple: कहा जाता है कि सोमनाथ का मंदिर ईसा के पूर्व बना था । प्रतिहार राजा नागभट्ट ने 815 में तीसरी बार इसका पुनर्निर्माण कराया । 1024 और 1026 में अफगानिस्तान के गजनी के सुल्तान महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया मंदिर को तहस- नहस करते हुए लूटपाट की ।

इसके तकरीबन 750 साल बाद 1783 में अहिल्याबाई ने पुणे के पेशवा के साथ मिलकर ध्वस्त मंदिर के पास अलग मंदिर का निर्माण कराया । मंदिर के गर्भगृह को जमीन के अंदर बनाया गया । मूल मंदिर स्थल पर सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का बनाया नया मंदिर स्थापित है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours