Stolen in Luxury Car: गुरुग्राम का करोड़पति चोर.! G- 20 सम्‍मेलन के गमले चुराने वाला मनमोहन गिरफ्तार

Stolen in Luxury Car: गुरुग्राम G- 20 सम्‍मेलन के लिए लगाए गए गमलों की चोरी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्‍स का नाम मनमोहन है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है. इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है. कार से दो व्यक्ति उतरते हैं. चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं.

Stolen in Luxury Car
Stolen in Luxury Car

गुरुग्राम G- 20 सम्‍मेलन के लिए लगाए गए गमलों की चोरी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्‍स का नाम मनमोहन है. मनमोहन को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर कार से चोरी किए गए गमले भी बरामद किये हैं.

Stolen in Luxury Car: कार हरियाणा के हिसार से रजिस्टर है और आरोपी गुरुग्राम का रहने वाला है. इन पौधों के गमले G20 सम्मेलन में शहर को सजाने के लिए रखे गए थे. चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी personality है. चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को जीएमडीए ने एक शिकायत दी थी.

क्या है पूरा मामला?

Stolen in Luxury Car: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है. इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है. कार से दो व्यक्ति उतरते हैं. चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं.

गुरुग्राम के होटल में चल रही है जी- 20 समिट की तैयारियां

बता दें कि गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित लीला होटल में G- 20 सम्मेलन की तैयारियां पिछले काफी समय से जोर- शोर से चल रही है. इसमें विदेशों से आने वाले मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है. सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे भी लगाए जा रहे है.

गुरुग्राम में 2 कुख्यात गैंगस्टर गैंग में गैंगवार, कौशल गैंग के राहुल की गोली मारकर हत्या

हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो

Stolen in Luxury Car: हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता रमन मलिक ने ये वीडियो शेयर किया. उन्होंने गुरुग्राम पुलिस- प्रशासन और हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस से कार्रवाई की अपील की है. मलिक ने लिखा-‘ यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है. दिनदहाड़े पौधों की लूट शर्मनाक है.’

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Husband Shot His Own Wife: लव मैरिज करने पर पिता ने जायदाद से बेदखल किया तो युवक ने पत्नी को मारी गोली

Wed Mar 1 , 2023
Husband Shot His Wife: मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके के हड़बांसी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी फिर खुद पर फायर कर दिया. मुरैना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. […]
Husband Shot His Own Wife

Read This More