Haryana Assembly Election: कांग्रेस ने भले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी न की हो लेकिन रणदीप सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा

Estimated read time 1 min read

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने भले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी न की हो, लेकिन हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद कयास लगाई जा रहा है कि वह विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से कैथल सीट से उम्मीदवार होंगे।

Haryana Assembly Election
Haryana Assembly Election

हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने भले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी न की हो, लेकिन हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है।

Haryana Assembly Election: दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नमस्कार दोस्तों …मेरा कैथल है, हमारा कैथल… हम सबका कैथल। कैथल तपोभूमि है। कैथल देवभूमि है। 102 शिव मंदिरों के साथ भोले शंकर की भूमि है। हनुमान जी जिनके बगैर भगवान श्री राम भी नहीं चलते उनकी जन्मभूमि है। इस सांस्कृतिक विरासत जो खोई पड़ी थी वर्षों से मैंने और आपने हम सबने मिलकर इसका पुनर्निर्माण किया है।

गुरुग्राम में बीच सड़क पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फायरिंग के दौरान लगी 6 गोलियां

Haryana Assembly Election: उन्होंने कैथल के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी ने जो सांस्कृतिक विरासत खो दी है। इतिहास के पन्नों में मिटा दी है। अगर उसका पुनर्निर्माण करना चाहते हैं तो अपने भाई का हाथ पकड़िए। हाथ में हाथ कांग्रेस का साथ दीजिए।

एक अक्टूबर को 90 सीटों पर होगा चुनाव

Haryana Assembly Election: बता दें कि प्रदेश में एक अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। हालांकि, बीजेपी की मांग पर चुनाव की तारीख में बदलाव हो सकता है। अभी चुनाव आयोग ने इस पर फैसला नहीं लिया है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस में टिकट देने को लेकर मंथन जारी है।

Haryana Assembly Election: अभी दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का यह वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ सकते हैं।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author