Arvind Kejriwal: गुजरात में बनेगी AAP की सरकार, अरविंद केजरीवाल ने लिख कर दे दिया

Estimated read time 1 min read

Arvind Kejriwal: सूरत में अरविंद केजरीवाल (ArvindKejriwal) ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं आप सभी के सामने लिखित तौर पर एक भविष्यवाणी करता हूं… आप इस भविष्यवाणी को लिख लीजिए कि गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनाने जा रही है।

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

गुजरात (Gujarat) विधान सभा चुनाव (Elections) के लिए वोटिंग होने से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिख कर दे दिया है कि इस चुनाव के बाद गुजरात में आप की सरकार बनेगी।

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मारियों से आप को वोट देने की अपील करते हुए वादा किया है कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि वो अगले साल 31 जनवरी से ही इस योजना को लागू कर देंगे।

Arvind Kejriwal: सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब चुनाव को लेकर उन्होंने जो भविष्य़वाणी की थी वो सच साबित हुई थीऔर ऐसा ही गुजरात में भी होगा। केजरीवाल ने दावा किया कि लोग सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से डरे हुए हैं इसलिए वो खुलकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात नहीं कह रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हम उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे

Arvind Kejriwal: इसके बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं आप सभी के सामने लिखित तौर पर एक भविष्यवाणी करता हूं…आप इस भविष्यवाणी को लिख लीजिए कि गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। 27 साल के कुप्रशासन के बाद गुजरात के लोगों को इनसे राहत मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल अगले साल 31 जनवरी को हम एक नोटिफिकेशन जारी करेंगे और गुजरात में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। मैं सिर्फ बात नहीं कर रहा हमने पंजाब में ऐसा नोटिफिकेशन जारीकर दिया है। संविदा पर काम कर रहे अन्य कर्मचारी, पुलिसवालों, राज्य ट्रांसपोर्टवर्क्स, आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक, सफाई कर्मचारियों समेत कुछ अन्य वर्क्स को ग्रेड पे, परमानेंट जॉब, ट्रांसफर – पोस्टिंग और भत्ता बढ़ाए जाने संबंधित कुछ अन्य समस्याएं हैं।

केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के सपोर्ट की काफी जरूरत

Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं उनसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि हमारी पार्टी को चुनाव जीतने के लिए सरकारी कर्मचारियों के सपोर्ट की काफी जरूरत है। मैं उन से अपील करता हूं कि वो पोस्टल बैलेट मेंहर एक वोट आम आदमी पार्टी को ही दें।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Spread the love

You May Also Like

More From Author