Bageshwar Dham: बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Estimated read time 1 min read

Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री ( Baba Dhirendra Shastri )के एक रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज कराई है.

Bageshwar Dham
Bageshwar Dham

एफआईआर में लोकेश गर्ग ने कहा है कि रात में उनके पास एक फोन आया जिसमें कहा गया कि वो धीरेंद्र शास्त्री से बात करना चाहते हैं. जब लोकेश ने इस बात से इनकार किया तो बाबा के जान लेने की धमकी दी गई.

धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई ने कराई शिकायत

Bageshwar Dham: बमीठा पुलिस ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। लोकेश गर्ग को फोन किया गया था। लोकेश के पिता रामवतार गर्ग की ओर से दिए गए शिकायती आवेदन में बताया है कि अमर सिंह ने फोन पर कहा- अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। पुलिस अधिकारी माले की जांच में जुटे हुए हैं।

dhirendra shastri FIR Copy 1
Dhirendra Shastri FIR Copy 1

Bageshwar Dham: गढ़ा के रहने वाले रामवतार ने शिकायत में बताया- 22 जनवरी को रात 9.15 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो कोई अज्ञात व्यक्ति बोला कि धीरेंद्र से बात कराओ। रामवतार ने पूछा कौन धीरेंद्र? अज्ञात व्यक्ति ने कहा- बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री से बात कराओ।

Dhirendra Shastri FIR Copy 2
Dhirendra Shastri FIR Copy 2

Bageshwar Dham: इस पर रामवतान ने कहा- हमारी पहुंच उन तक नहीं है, जो आपकी बात करा दें। फिर फोन करने वाले ने धमकी दी। बोला- परिवार सहित धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवीं की तैयारी कर लेना। इस पर रामवतान ने पूछा- क्यों कर लेना? आप कौन बोल रहे हैं? कॉलर ने अपना नाम अमर सिंह बताया। इसके बाद फोन काट दिया।

Dhirendra Shastri FIR Copy 3
Dhirendra Shastri FIR Copy 3

बता दें, आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फ्लाइट से रायपुर से खजुराहो पहुंचेंगे। यहां गढ़ा ग्राम स्थित बागेश्वर धाम जाएंगे। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दिसंबर 2022 में कहा था कि उनकी जान लेने के लिए विदेशों में साजिश की जा रही है।

बागेश्वर धाम की व्यवस्था संभालते हैं लोकेश

Bageshwar Dham: लोकेश गर्ग पिता राम अवतार गर्ग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के काफी करीब माने जाते हैं। लोकेश धीरेंद्र शास्त्री के पिता जी के बड़े भाई के सुपुत्र हैं। वे बागेश्वर धाम की व्यवस्था संभालते हैं। धाम पर ही इनके रेस्टोरेंट भी हैं, जो किराए से संचालित होता है।

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: अंधविश्वास का विरोध करने वाले एक समूह ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम मंदिर के प्रमुख श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से महाराष्ट्र की एक सभा में अपनी चमत्कारी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए कहा। इसके बावजूद, कहा जाता है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के बजाय मध्य प्रदेश भाग गए। तब से, स्व-वर्णित बागेश्वर सरकार कई तरह की जांच का विषय रही है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में एक प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल है। श्री श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस स्थल के प्रमुख और महाराजा हैं। बागेश्वर वाले महाराज पंडित कृष्ण शास्त्री का मंचीय नाम है। वे बहुत अच्छे विद्वान और भागवत महापुराण के अच्छे वक्ता हैं।

वह लोगों के बारे में बिना कुछ कहे उनके मन की बात जानते हैं और यह भी बताते हैं कि समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए। वह सनातन धर्म का अधिक व्यापक रूप से प्रसार करता है, और भगवान बालाजी उसे लोगों के विचारों में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

Comments are closed.