Business Concept: केवल आप बना लें मन, सरकार से मिल जाएगा 90% तक लोन

Estimated read time 1 min read

Business Concept the following is a business idea: अगर आप इन दिनों किसी बिजनेस में उतरने का प्लान बना रहे हैं, तो राइस प्रोसेसिंग के कारोबार में हाथ आजमा सकते हैं. इसके लिए आपको सरकार की तरफ से लोन भी मिल जाएगा और आप बढ़िया मुनाफा कमा सकता है.

Business Concept
Business Concept

 

कुछ लोग अपने कारोबार को शुरू कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. वो लोग तरह-तरह के बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं. The Rice Processing Business is a good example of this. इस समय राइस प्रोसेसिंग कारोबार का सीजन भी है.

राइस प्रोसेसिंग का कारोबार

Business Concept: इस वक्त खरीफ की फसल (Kharif Harvests) तैयार हो चुकी और उसकी खरीद भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आपके लिए राइस प्रोसेसिंग के कारोबार में उतरने का बड़ा मौका है. सरकार भी इस कारोबार को शुरू करने में आपकी मदद करेगी. (Rice Mill) लोकेशन का रखें खास ध्यान खेतों से धान की फसल जब कट जाती है, तो किसान उसे राइस मिल ही लेकर पहुंचता है. ताकी चावल निकाला जा सके. इस कारोबार को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज लोकेशन है.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

अगर आप गांवों के आसपास राइस मिल की यूनिट लगाते हैं, तो किसान आसानी आपके पास अपने धान को लेकर आ पाएंगे. ऐसे में आपको धान खरीदने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा.

Business Concept: इन चीजों की पड़ती है जरूरत खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, राइस प्रोसेसिंग यूनिट को लगाने के लिए करीब 1000 वर्ग फूट के शेड की जरूरत होती है. इसके बाद पैडी क्लीनर विद डस्ट बाउलर, पैडी सेपरेटर, पैडी दियूस्कर, पाइश पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्टम और एसप्रिटर खरीदना होगा.

करीब 3 लाख रुपये खर्च होंगे

Business Concept: इन सब पर करीब 3 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के रूप में आपको 50 हजार रुपये रखने होंगे. इस तरह मिनी राइस मिल खोलने के लिए आपको 3.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इतनी राशि नहीं है, तो लगभग 80 फीसदी रकम लोन के रूप में मिल जाएगी. मिल सकता है 90 फीसदी तक लोन राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं,

इस स्कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन

Business Concept: तो प्रधानमंत्री जनरेशन प्रोग्राम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन मिल जाता है. यानी आपको अपनी तरफ से सिर्फ 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप 370 किलो क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करते हैं, तो इसके प्रोडक्शन की लागत करीब 4.45 लाख रुपये के करीब आएगी. अगर आप प्रोडक्शन का सारा माल आगे बेच देते हैं, तो इसकी कुल कीमत 5.54 लाख रुपये होगी. इस तरह आपकी कुल कमाई एक लाख रुपये होगी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author