Houseflies At Home: घर से तुरंत भाग जाएंगी सारी मक्खियां, आजमाकर देखिए ये नुस्खा

Estimated read time 1 min read

Houseflies At Home: घरेलू मक्खियों को भगाने के लिए बताएंगे एक खास उपाय. जिसे आजमाकर आप भी पा सकते हैं इससे छुटकारा.

Houseflies At Home
Houseflies At Home
घरेलू मक्खियां एक प्रकार की मक्खी है जिसे डिप्टेरा क्रीट कहा जाता है. घरेलू मक्खियां लंबी और भूरे रंग की होती है. हाउस फ्लाइ लगभग हर जगह पाई जाती है. यह अंडे, जानवर, गंदी जगह, कचड़े और सड़े हुए कचड़े के ऊपर भी बैठती है. मक्खियों से संक्रमण बढ़ने का खतरा काफी ज्यादा होता है.
Houseflies At Home: यह बहुत जल्दी बीमारी फैलाती है क्योंकि यह हर जगह बैठती है. हाउस फ्लाई से बीमारी फैलने का खतरा काफी ज्यादा होता है. इसलिए लोग इस मक्खी को देखने भगाने लगते हैं. अगर आप भी अपने घर की मक्खियों से परेशान हैं तो आज आपको बताते हैं इसे भगाने का नायाब तरीका.

एप्पल साइडर विनेगर

Houseflies At Home: एक गिलास एप्पल साइडर विनेगर लीजिए उसमें बर्तन साफ करने वाल लिक्विड की कुछ बूंद मिला लें. फिर इस गिलास को ऊपर से रबर लगाकर अच्छे से कवर कर दें. फिर एक टूथपिक लें और गिलास को जिस प्लास्टिक से कवर किया था. उसमें छोटे- छोटे छेद कर दें. फिर जहां ज्यादा मक्खियां आती है उस जगह पर इसे रख दें. ऐसा करने से आप देखेंगे मक्खिया खुद से इस गिलास के अंदर जाकर फंस जा रही है.

नमक का पानी

Houseflies At Home: एक गिलास में पानी लें उसमें 2 चम्मच नमक डाल लें फिर उसे अच्छे से पानी में मिला लें. इस इस नमक वाले पानी को किसी भी स्प्रे बोतल में रख लीजिए फिर इसे मक्खियों में छिड़क दीजिए. यह मक्खियों को घर से भगाने के एकदम शानदार तरीका है.

पुदीना और तुलसी 

Houseflies At Home: मक्खियों को भगाने के लिए आप पुदिना और तुलसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप पुदीना और तुलस का पाउडर बना लें फिर उसमें पानी डालकर पेस्ट तैयार करें. इसे पेस्ट को मक्खियों के ऊपर स्प्रे करके भगा सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

दूध और काली मिर्च 

Houseflies At Home: एक गिलास दूध में एक चम्मच काली मिर्च पाउडर मिला लें और फिर इसमें 3 चम्मच चीनी मिला लें. आपको कहीं भी ज्यादा मक्खियां दिखें इस दूध को रख दें. मक्खियां इसके तरफ आएंगी और इससे ही चिपक कर डूब जाएंगी.

वीनस फ्लाईट्रैप 

Houseflies At Home: कार्निवोरस पौधा है जो कीड़े-मकौड़े (Insects) खाता है. वीनस फ्लाईट्रैप पौधे को घर के अंदर बाहर लगा दीजिए . जैसे ही मक्खी आकर बैठती यह पौधा मक्खी को खा लेता है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author