Pathan Movie Poster: विरोध के बीच आज रिलीज हो रही शाहरुख खान की `पठान’, फाड़े गए पोस्टर

Estimated read time 1 min read

Pathan Posters: आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म `पठान` का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े.

भागलपुर/आगरा फिल्म `पठान` आज से देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. मगर, इसका विरोध अब तक जारी है. रिलीज से एक दिन पहले मंगलवार को बिहार के भागलपुर में एक सिनेमा हॉल के बाहर इसके पोस्टर को फाड़कर जला दिया गया.

Pathan Movie Poster
Pathan Movie Poster

भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल में शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म दिखाई जानी है. हिंदू संगठनों के युवकों ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़कर आग लगा दी और ‘फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा’ के नारे लगाए.

हिंदुत्व से समझौता नहीं

Pathan Movie Poster: हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा, “हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जा सकता है. सनातन संस्कृति का विरोध करने वाले किसी भी तत्व को पूरे भारत सहित भागलपुर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर पठान को भागलपुर के किसी भी सिनेमाघर में दिखाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. प्रबंधक ललन सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने फिल्म का विरोध कर पोस्टर को जला दिया है.

फिल्म ‘पठान’ ICE थियेटर्स में IMAX और 3-D तकनीक से अलग अनुभव अभी तक कोई भी फिल्म ICE फॉर्मेट नहीं

Pathan Movie Poster: उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय थाने और एसपी को आवेदन दिया गया है और प्रशासन ने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है. दक्षिणपंथी कार्यकर्ता सत्य रंजन बोरा ने सोमवार को गीतानगर पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई. ‘बेशरम रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से ही ‘पठान’ विवादों में है.

आगरा में भी विरोध, पोस्टर फाड़े

Pathan Movie Poster: आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म `पठान’ का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों(Pathan Movie Poster) पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर `पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं.

पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author