Train Services: रेवाड़ी सहित इन रूटों पर रद्द रहेंगे रेल सेवाएं

Estimated read time 2 min read

Train Services: जोधपुर मण्डल पर मेडता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
Train Services
Train Services

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14824, रेवाडी- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.02.23 से 20.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 09704, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09703, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 08.02.23 से 20.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 06.02.23 से 18.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.02.23 से 20.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 14.02.23 से 17.02.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 22978, जोधपुर- जयपुर रेलसेवा दिनांक 14.02.23 से 17.02.23 तक (04 ट्रिप) रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04845, जोधपुर-बिलाडा रेलसेवा दिनांक 06.02.23 से 18.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 19.02.23 तक (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 18.02.23 तक (12 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर मेडता रोड स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.02.23 से 17.02.23 तक (12 ट्रिप) अबोहर से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मेडता रोड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 18.02.23 तक (12 ट्रिप) दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह डेगाना स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा डेगाना-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 08.02.23 से 19.02.23 तक (12 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर डेगाना से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-डेगाना के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 24.01.23 से 17.02.23 तक(25 ट्रिप) ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-लालगढ- फलौदी- जोधपुर होकर संचालित होगी व फलौदी जं. स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 24.01.23 से 18.2.23 तक (26 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-फलौदी- लालगढ-बीकानेर होकर संचालित होगी व फलौदी जं. स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 18.02.23 तक (12 ट्रिप) अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-फलौदी-लालगढ-बीकानेर होकर संचालित होगी व फलौदी जं. स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 06.02.23 से 17.02.23 तक (12 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-लालगढ-फलौदी-जोधपुर होकर संचालित होगी व फलौदी जं. स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 14853, वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.02.23, 08.02.23, 11.02.23 13.02.23, 15.02.23 व 18.02.23 (06 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड़ ज. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

6. गाडी संख्या 14854, जोधपुर- वाराणसी रेलसेवा दिनांक 09.02.23, 11.02.23, 13.02.23 16.02.23 व 18.02.23 (05 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 14863, वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.02.23, 10.02.23, 12.02.23 14.02.23 व 17.02.23 (05 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 07.02.23, 10.02.23, 12.02.23 14.02.23, 17.02.23 व 19.02.23 (06 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 14865, वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 09.02.23 व 16.02.23 (02 ट्रिप) को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड ़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 08.02.23 व 15.02.23 (02 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

11. गाडी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.02.23, 08.02.23, 09.02.23, 11.02.23, 13.02.23, 15.02.23, 16.02.23 व 18.02.23 (08 ट्रिप) को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेषनों पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 06.02.23, 07.02.23, 09.02.23, 11.02.23, 13.02.23, 15.02.23, 16.02.23 व 18.02.23 (08 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड ़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी-मन्नारगुडी रेलसेवा दिनांक 09.02.23 व 16.02.23 (02 ट्रिप) को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भगत की कोठी- मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 23.01.23, 30.01.23, 06.02.23 व 13.02.23 (04 ट्रिप) को मन्नारगुडी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-भगत की कोठी होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
15. गाडी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 08.02.23 व 15.02.23 (02 ट्रिप) को पुरी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड ़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

16. गाडी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी रेलसेवा दिनांक 11.02.23 व 18.02.23 (02 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
17. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 06.02.23, 07.02.23, 13.02.23 व 14.02.23 (04 ट्रिप) को बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-भगत की कोठी होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड़ जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
18. गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 09.02.23, 11.02.23, 16.02.23 व 18.02.23 (04 ट्रिप) को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग भगत की कोठी-मारवाड़ जं-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
19. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 07.02.23 से 18.02.23 (12 ट्रिप) को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-फलौदी-लालगढ -बीकानेर होकर संचालित होगी व फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
20. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 06.02.23 से 17.02.23 (12 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-लालगढ- फलौदी-जोधपुर होकर संचालित होगी व फलौदी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author