Buried Under The Rock: तुर्की में मौत का आंकड़ा,8000 पार पहुंच गया है. रेस्क्यू टीम एक- एक जान बचाने के लिए 24 घंटे जुटी हुई है. एक मासूम बच्चा मलबे के ढेर मे बीते दो दिनों से दबा हुआ था.
बच्चे को बचाने के लिए एक प्लान तैयार किया गया और सुरक्षित बाहर निकाला. कौन कहता है यहां सिर्फ एक कहानी है, यहां जितनी जिंदगी हैं उतनी कहानी हैं ज्यों- ज्यों समय गुजर रहा है तुर्की- सीरिया से ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर कलेजा कांप जाता है.
Buried Under The Rock: तुर्की में मौत का आंकड़ा,000 के करीब है. सोमवार सुबह तकरीबन चार बजे तुर्की- सीरिया में विनाशकारी भूकंप ने सब कुछ तबाह कर दिया. रेस्क्यू में जुटीं टीमें एक- एक जान बचा रही हैं. एक वक्त ऐसा आया जब राहत बचाव कार्य टीम के एक सदस्य को दूर से मासूम बच्चे के रोने के आवाज सुनाई दी. वो आवाज मलबे के अंदर से आ रही थी. सीरिया के एलप्पो शहर में एक मासूम बच्चे को बचाने के लिए मिशन यहां से शुरू होता है.
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के दो दिन बाद
Buried Under The Rock: तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के दो दिन बाद रोते बिलखते बच्चों की आवाज दिल चीर रही है. रेस्क्यू कर रहीं टीमें भी कई बार भावुक हो रही हैं. कई बच्चे ऐसे हैं जो अपने मां- बाप को खोज रहे हैं लेकिन उनकी मौत हो चुकी है. कई मां- बाप अपने बच्चों को खोज रहे हैं मालूम चलता है या तो वो लापता हैं या वो अब दुनिया में नहीं रहे.
Moments of hope from the midst of the disaster. Our teams managed to rescue Jana alive from under the rubble of her house in the town of Jenderes, north of #Aleppo, yesterday, Tuesday, February 7, after the violent #earthquake that struck NW #Syria at dawn on Monday, February 6. pic.twitter.com/VhnJPqaYN5
— The White Helmets (@SyriaCivilDef) February 7, 2023
Buried Under The Rock: एक फुटेज दिल दहला देने वाली कहानी कैद हुई. विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे से एक रोता हुआ मासूम बच्चा निकाला गया. दूसरे बचावकर्मी एक वीडियो बनाया है. इसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे एक बचावकर्मी बहुत सलीके से किसी तरह मलबे में हाथ डालकर बच्चे को सुरक्षित निकालने में जुटा हुआ है.
रेस्क्यू टीम ने मलबे को हटाया
Buried Under The Rock: लोगों ने बचावकर्मियों को बताया था कि अलेप्पो के जिंदेयर में उनके घर के मलबे के नीचे बच्चा दबा है. सीरिया में ये जगह भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. सीरिया के सिविल डिफेंस फोर्स को गीले और अंधेरे में एक बच्चे के होने का एहसास हुआ. इसके बाद बेहद सावधानी से उसको निकालने के लिए कुछ लोगों ने आसपास से मलबा हटाया.
ज्यादा तेज काम नहीं हो सकता था क्योंकि डर था कि खिसककर कोई भारी पत्थर बच्चे की जान न ले ले. सिविल फोर्स का एक सदस्य को बच्चे का पता चलता है जिसका निचला आधा हिस्सा ईंटों और मलबे के नीचे फंसा हुआ है. उसका सिर खून से लथपथ दिख रहा है.
तबाही के बीच आसमानी हौसले! 1 दिन पहले ट्रांसप्लांट दूसरे दिन बचाई जिंदगियां
बच्चे को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला
Buried Under The Rock: कई सारे लोग अब उसको बचाने के लिए कूद पड़ते हैं. एक मेंबर मलबे के अंदर हाथ डालकर बच्चे की नब्ज चेक करता है. वो जिंदा होता है. चीख- पुकार के बीच कैमरा फिर से एक लहराते हुए हाथ की ओर मुड़ जाता है. मलबे के ढेर से शरीर का एकमात्र हिस्सा दिखाई दे रहा है.
चट्टान के एक बड़े टुकड़े के नीचे बच्चा फंसा हुआ है. बचावकर्मी अपने हाथों से ग्लब्स उतार देते हैं और मलबे को हटाना जारी रखते हैं. जैसे- जैसे एक- एक पत्थर हटता है उसकी आवाज तेजी होती जा रही है. उसके सुबकने की आवाज तेज आने लगी. तुरंत उसे निकाला गया और अस्पताल भेजा गया.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours