
Israel Iran War Action
Israel Iran War Action: इजरायल और ईरान के बीच मिसाइल-ड्रोन हमलों ने पूरे पश्चिम एशिया को दहला दिया। दोनों देशों में भारी तबाही, घायलों की संख्या बढ़ी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, वैश्विक शांति को खतरा।
इजरायल-ईरान टकराव में मिसाइल और ड्रोन हमलों से पश्चिम एशिया में मची (Israel Iran War Action) दहशत, दोनों देशों में तबाही, कई घायल, दुनिया भर में तनाव और युद्ध का खतरा बढ़ा।

इजरायल: 13 जून 2025 को पश्चिम एशिया में हालात एक बार फिर बेहद तनावपूर्ण और भयावह हो गए जब इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव ने एक बार फिर विस्फोटक मोड़ ले लिया। देर रात ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से जबरदस्त हमला किया गया, जिसका जवाब इजरायल ने ताबड़तोड़ हवाई हमलों और टारगेटेड स्ट्राइक के ज़रिए दिया। दोनों देशों में तबाही का मंजर और दहशत का आलम देखने को मिला।
सरकारी मीडिया के अनुसार
Israel Iran War Action: ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, इजरायल ने पहले हमला किया, जिसमें तेहरान के पास मौजूद एक सैन्य बेस और मिसाइल भंडारण डिपो को नुकसान पहुंचा। वहीं इजरायल का कहना है कि यह हमला जवाबी कार्रवाई में किया गया, क्योंकि उससे पहले ईरान समर्थित मिलिशिया ने गाजा और लेबनान बॉर्डर से मिसाइलें दागी थीं। जवाबी कार्रवाई में इजरायली वायुसेना ने ईरान के कई सैन्य ठिकानों और रडार सिस्टम को निशाना बनाया।
बड़े शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें
Israel Iran War Action: तेहरान, इस्फहान और करमानशाह जैसे बड़े शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते दिखे। उधर, इजरायल के तेल अवीव और हाइफा शहरों में भी सायरन बजते ही लोग बंकरों में घुस गए। दोनों देशों के एयर डिफेंस सिस्टम पूरी रात सक्रिय रहे।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के पूर्व CM सहित 242 सवार।
इजरायली ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया
Israel Iran War Action: ईरान ने दावा किया कि उसने इजरायली ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया, जबकि इजरायल का कहना है कि उसने अधिकांश incoming मिसाइलों को Iron Dome से नष्ट कर दिया। लेकिन इसके बावजूद दोनों ओर जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। ईरान में 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि इजरायल में अब तक 12 से ज्यादा नागरिकों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
तत्काल युद्धविराम की अपील
Israel Iran War Action: संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका समेत कई वैश्विक ताकतों ने तत्काल युद्धविराम की अपील की है। अमेरिका ने दोनों देशों से संयम बरतने की बात कही है, जबकि रूस और चीन ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जताई है। वहीं सऊदी अरब, कतर और ओमान जैसे खाड़ी देशों में भी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस घटना ने न केवल पश्चिम एशिया, बल्कि पूरी दुनिया की शांति को खतरे में डाल दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह संघर्ष नहीं थमा, तो यह एक बड़े क्षेत्रीय युद्ध में बदल सकता है, जिसका असर वैश्विक राजनीति, तेल बाजार और सुरक्षा संतुलन पर पड़ेगा।