
Khalistani Terrorist Arrested
Khalistani Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल को बड़ी चोट पहुंचाते हुए खालिस्तानी आतंकी करन वीर को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान से निर्देश लेकर भारत में साजिश रच रहा था।

दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए खतरनाक आतंकी करन वीर को गिरफ्तार कर लिया है। करन वीर लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था और पाकिस्तान स्थित BKI हैंडलर्स के संपर्क में रहकर आतंकी साजिशों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
भारत में बड़ी आतंकी वारदात
गिरफ्तारी के समय करन वीर के पास से हथियार और गोपनीय दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि वह भारत में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।
Attack on Haryanvi Singer: सोनीपत में सिंगर मीता बरोदा पर हमला, गोलियों की बौछार से बाल-बाल बची जान।
BKI से जुड़ा एक सक्रिय सदस्य
दिल्ली पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि BKI से जुड़ा एक सक्रिय सदस्य दिल्ली में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। शुरुआती पूछताछ में करन वीर ने स्वीकार किया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काकर उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ने का काम कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, करन वीर पाकिस्तान में बैठे BKI नेताओं से लगातार निर्देश ले रहा था और भारत में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभा रहा था। दिल्ली पुलिस इस गिरफ्तारी को BKI के नेटवर्क पर बड़ी चोट मान रही है।
अंतरराष्ट्रीय आतंकी कनेक्शन
अब पुलिस इस मामले में उससे जुड़े अन्य नेटवर्क, संपर्क सूत्र और फंडिंग के सोर्स का भी पता लगाने में जुटी है। एनआईए भी इस केस में शामिल हो सकती है ताकि अंतरराष्ट्रीय आतंकी कनेक्शन की गहराई से जांच हो सके।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-NCR में अलर्ट जारी किया गया है। करन वीर की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी राहत मिली है और खालिस्तानी नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।