Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (22 अगस्त) को फिर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने 20 अगस्त को सीबीआई को आदेश दिया था कि वह इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को सौंपे।
कोलकाता में सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 8 अगस्त की आधी रात ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (22 अगस्त) को फिर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने 20 अगस्त को सीबीआई को आदेश दिया था कि वह इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को सौंपे। जांच एजेंसी ने अदालत में जांच की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट दाखिल की। सीजेआई ने हड़ताली डॉक्टरों से कहा है कि आप काम पर वापस लौटिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।
Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई से जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ और भीड़ के प्रवेश की जांच करने के निर्देश भी दिए गए थे।
गुरुग्राम में बीच सड़क पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फायरिंग के दौरान लगी 6 गोलियां
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्कफोर्स भी बनाई
Kolkata Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस मामले में विफलता को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई थी और उनसे भी इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी कि अपराध स्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भीड़ कैसे अंदर पहुंची।
सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नेशनल टास्कफोर्स का गठन भी किया है। डॉक्टरों के संगठनों ने इस टास्कफोर्स के साथ सहयोग करने और इस मुद्दे पर केंद्रीय कानून की मांग करने का आश्वासन दिया है। टास्कफोर्स को तीन हफ्तों के भीतर अंतरिम रिपोर्ट और दो महीनों के भीतर अंतिम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार छठे दिन पूछताछ
Kolkata Rape Case: इस बीच, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से बुधवार को लगातार छठे दिन पूछताछ की। दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है। बता दें कि सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 8 अगस्त की आधी रात ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। अगले दिन सुबह सेमिनार हॉल में उसकी लाश मिली थी।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें