Famous Singer Vani Jairam: मशहूर सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) का निधन, हाल ही में पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित

Estimated read time 1 min read

Famous Singer Vani Jairam: म्यूजिक की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) अब हमारे बीच नहीं रहीं. सिंगर का निधन हो गया है.

वह चेन्नई में अपने घर में मृत पाई गई हैं. उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है.

Famous Singer Vani Jairam
Famous Singer Vani Jairam

म्यूजिक जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग लेजेंडरी सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) अब हमारे बीच नहीं रहीं. सिंगर का निधन हो गया है. वह चेन्नई में अपने घर में मृत पाई गई हैं. उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर तरफ शोक की लहर है.

वाणी जयराम ने दुनिया को कहा अलविदा

Famous Singer Vani Jairam: सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर का निधन उनके घर में हुआ है. वे अपने घर में मृत पाई गई हैं. सिंगर (Vani Jairam) की मौत कैसे हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

10 हजार से ज्यादा गानों को दी आवाज

Famous Singer Vani Jairam: वाणी जयराम (Vani Jairam) ने हाल ही में एक प्रोफेशनल सिंगर के रूप में म्यूजिक इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए थे. वो अपने करियर में 10,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी थीं. वाणी जयराम (Vani Jairam) आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन समेत कई अन्य प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम कर चुकी थीं. उन्होंने सदाबहार चार्टबस्टर्स गाने दिए हैं.

वाणी जयराम (Vani Jairam) को आधुनिक भारत की मीरा

Famous Singer Vani Jairam: गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को सरकार ने पद्म पुरस्कारों की अनाउंसमेंट की थी. सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) का नाम भी इस बार पद्म भूषण की लिस्ट में शुमार था. वाणी जयराम को आधुनिक भारत की मीरा भी कहा जाता था. उन्होंने संगीत जगत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था.

नवोदय विद्यालय के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

इतनी भाषाओं में गाए थे गाने

वाणी जयराम (Vani Jairam) ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी और उड़िया में कई गाने गाए थे. उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा से राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

म्यूजिक वर्ल्ड में उनका योगदान

Famous Singer Vani Jairam: उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई खूबसूरत गानों को अपनी आवाज दी है. म्यूजिक वर्ल्ड में उनका योगदान हमेशा सराहा जाएगा. वाणी जयराम के निधन की खबर ने उनके तमाम चाहने वालों के दिल तोड़ दिए हैं. फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

 

You May Also Like

More From Author