Lawrence Bishnoi Interview: फिर सुर्खियों में आया लॉरेंस बिश्नोई का नाम, सलमान खान को दी फिर से धमकी

Lawrence Bishnoi Interview: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है । सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिली है । बिश्नोई ने जेल से ही सलमान खान को माफी मांगने के लिए कहा है नहीं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा ।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जिंदगी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं । पिछले साल पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर दी गई थी । सिंगर की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद हैं । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है ।

Lawrence Bishnoi Interview
Lawrence Bishnoi Interview

गैंगस्टर ने बीते साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को भी धमकी भरा खत पहुंचाया था । बिश्नोई गैंग ने सिंगर की हत्या की बात कुछ ही घंटों में स्वीकार कर ली थी और सोशल मीडिया पर उसकी मौत की जिम्मेदारी ली थी । सिंगर की मौत के तुरंत बाद, सुपरस्टार सलमान खान को भी गुमनाम पत्र मिला, जिसमें लिखा था, ‘ मूस वाला की तरह तुम्हें मार दिया जाएगा, ’ जिसके बाद काफी हंगामा भी खड़ा हो गया था ।

सलमान खान को दोबारा मिली धमकी

Lawrence Bishnoi Interview: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही ABP न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है । उसने मेरे समाज को अपमानित किया । उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी

सतीश कोशिक की अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें । मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा । मेरे मन में बचपन से ही उनके लिए गुस्सा है । देर- सवेर उसका अहंकार टूटेगा । उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए । अगर हमारा समाज माफ करता है तो मैं कुछ नहीं कहूंगा ।’

इस वजह से सलमान खान के साथ दुश्मनी

Lawrence Bishnoi Interview: दरअसल सलमान खान पर काले हिरण की हत्या का आरोप लगाया था, जिस मामले में कोर्ट ने पहले सलमान खान को दोषी भी करार दिया था । लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार उनके समाज में काले हिरण को पूजा जाता है, इसी वजह से उसने सलमान खान को जान से मारने की ठान ली है ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Congress Alleges Proceedings Muted In Lok Sabha

Fri Mar 17 , 2023
[ad_1] Both Lok Sabha and Rajya Sabha have been adjourned till Monday. New Delhi: The Congress alleged today that the audio was muted in parliament to silence voices of protest against the government. The party shared a clip on Twitter, in which the audio in Lok Sabha […]

Read This More

error: Content is protected !!