Anti Rape Bluetooth Jeans: दिल्ली की दो छात्राओं ने बनाई ‘एंटी रेप ब्लूटूथ जींस’, छेड़खानी होते ही आ पहुंचेगी पुलिस

Anti Rape Bluetooth Jeans: मेरठ की रहने वाली नीलम सिंह की गाईडलाइन में दिल्ली के मैक्सफ़ोर्ट स्कूल की दो छात्राओं ने मिल कर महिलाओं की सुरक्षा के लिये स्मार्ट ब्लूटूथ जींस तैयार की है.

देश हीं नहीं, बल्कि दुनिया में हर घंटे किसी ना किसी महिला के साथ घरेलू हिंसा, छेड़खानी और रेप जैसी घटनाएं होती है. ऐसी घटनायें आम बात हों गई हैं.

Anti Rape Bluetooth Jeans
Anti Rape Bluetooth Jeans

 

इन्हीं सब को ध्यान में रख कर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 स्थित मैक्सफ़ोर्ट स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाली दो छात्रा रिद्धिमा दयाल और कशिश ने मिल कर विमेंस सेफ्टी एंटी रेप ब्लूटूथ जींस का अविष्कार किया है, जो मुसीबत में महिलाओं की मदद करेगा.

विमेंस सेफ्टी एंटी रेप ब्लूटूथ जींस का अविष्कार किया

Anti Rape Bluetooth Jeans: मेरठ की रहने वाली नीलम सिंह की गाईडलाइन में दिल्ली के मैक्सफ़ोर्ट स्कूल की दो छात्राओं ने मिल कर महिलाओं की सुरक्षा के लिये स्मार्ट ब्लूटूथ जींस तैयार की है. देश हीं नहीं, बल्कि दुनिया में हर घंटे किसी ना किसी महिला के साथ घरेलू हिंसा, छेड़खानी और रेप जैसी घटनाएं होती है.

ऐसी घटनायें आम बात हों गई हैं. इन्हीं सब को ध्यान में रख कर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 स्थित मैक्सफ़ोर्ट स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाली दो छात्रा रिद्धिमा दयाल और कशिश ने मिल कर विमेंस सेफ्टी एंटी रेप ब्लूटूथ जींस का अविष्कार किया है, जो मुसीबत में महिलाओं की मदद करेगा.

जींस डिवाइस सुरक्षा के साथ ताकत प्रदान करता है

Anti Rape Bluetooth Jeans: रिद्धिमा दयाल और कशिश ने बताया कि हमने एंटी रेप ब्लूटूथ जींस खास कर उन महिलाओं के लिये बनाया है जो जॉब करतीं है और घर जाते समय कभी- कभी रात हो जाती है.

Anti Rape Bluetooth Jeans
Anti Rape Bluetooth Jeans

ऐसे में हमारा जींस डिवाइज उन महिलाओं की मदद करने के साथ उनके आत्म विश्वास को भी बढ़ाता है कि अगर कभी किसी वजह से घर जाते वक्त सुनसान जगह पर कोइ महिला छेड़छाड़ का शिकार होती है तो जींस डिवाइस सुरक्षा के साथ उनको एक ताकत प्रदान करता है.

डिवाइस जींस पैंट के बटन पर लगा होता है

Anti Rape Bluetooth Jeans: छात्राओं ने बताया कि ये डिवाइस 24 घंटे आप को अपने परिजनों, दोस्तों व पुलिस के साथ जोड़े रखता है. जिससे आप कभी खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे. आपको बताते हैं कि ये ये( विमेंस सेफ्टी जींस) काम कैसे करता है. छात्राओं ने बताया कि हमारा एक ब्लूटूथ नैनो डिवाइस है, जो दिखने में एक बटन जैसा दिखता है. ये डिवाइस जींस पैंट के बटन पर लगा होता है.

ठगी का नया तारिका कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगे 4.5 लाख

जब भी इसका इस्तेमाल करना हों इसमें दिये गये बटन को ऑन कर दें. ऑन करने के बाद अपने मोबाइल फोन के ब्लूटूथ से इसे अटैच कर दें. उसके बाद जब भी आप को मुसीबत में जरुरत पड़े जींस में लगे बटन को टच करतें ही, लोकेशन के साथ सेट 3 नंबर पर कॉल और लोकेशन सेंड हों जाता है.

ऐसे में कोइ अनहोनी होने से पहले हम मुसीबत में फंसी उन महिला की समय रहते मदद कर सकतें हैं. इस स्मार्ट जींस का बटन मूवेबल है. धुलाई के समय इसे निकला जा सकता है. इसके बैटरी बैकअप की हम बात करें तो एक घंटे चार्ज करने पर ये 1 हप्ते तक काम कर सकता है. इस विमेंस सेफ्टी ब्लूटूथ जींस का प्रटोटाइप तैयार किया गया है.

ऐसी सैंडल बनाई है, बटन दबाते ही करंट उतर आएगा

Anti Rape Bluetooth Jeans: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इससे पहले भी कमाल के इनोवेशन हुए हैं. सैंडल में बटन दबाते ही उतर आता है दो हज़ार वोल्ट का करंट. गहनों में लगाया जीपीएस सिस्टम. और पर्स में ऐसी आवाज़ आएगी जैसे गोली चल गई हो. मेरठ में एक इनोवेटर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसे इक्यूपमेंट्स तैयार किए हैं. जो बेहद सराहनीय है.

मेरठ में एक एमआईईटी इंजीनियिरिंग कॉलेज स्थित अटल इनोवेशन कम्यूनिटी सेंटर में इनोवेटर श्याम चौरसिया ने ऐसी सैंडल बनाई है, जो बटन दबाते ही करंट उतर आएगा. इस सैंडल के टच मात्र से ही व्यक्ति भाग खडा़ होगा. श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस सैंडल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाई गई है. साथ ही डीसी को एसी में कनवर्ट करने वाला इक्वूपमेंट लगाया गया है.

वो कहते हैं कि अगर कोई महिला कहीं प्रॉबल्म में है तो सैंडल पैर से उतारकर हाथ में लेकर जैसे ही छोटा सा बटन महिला प्रेस करेगी तो सैंडर में करंट आ जाएगा. जिसके टच मात्र से ही सामने वाले के होश फाख्ता हो जाएंगे. वो कहते हैं कि इस सैंडल में दो हज़ार वोल्ट का करंट आएगा. श्याम चौरसिया बताते हैं कि इस डिवाइस को बनाने में उन्हें दो महीने का समय लगा है. वो कहते हैं कि वूमन सेफ्टी को लेकर उन्होंने करंट वाला सैंडल बनाया है. इसके पेटेंट के लिए इन्होंने एप्लाइ कर दिया है.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसा पर्स भी तैयार किया

Anti Rape Bluetooth Jeans: वहीं इनोवेटर श्याम चौरसिया ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसा पर्स भी तैयार किया है जिसमें रिवॉल्वर जैसी नली लगी हुई है. वो कहते हैं कि मुसीबत के समय एक बटन प्रेस करते ही ऐसी आवाज़ निकलेगी जैसे गोली चल गई हो. वो कहेत हैं कि आवाज़ 9 एमएम पिस्टल की तरह ही होगी. और अपराधी भाग खड़ा होगा.

इस खास पर्स को लेज़र और फाइबर से डिज़ाइऩ किया गया है. यही नहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया है ताकि अगर किसी का गहना चोरी हो तो उसकी लोकेशन मालूम हो सकेगी. वाकई में ये प्रयोग सराहनीय है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Himanta Biswa Sarma's Latest Shocker

Fri Mar 17 , 2023
[ad_1] Guwahati: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma today said that he plans to shut down all madrassas in the state. Addressing a public rally in Karnataka’s Belagavi, Mr Sarma mentioned that his government has closed 600 madrassas already and close all the others soon. “We don’t […]

Read This More

error: Content is protected !!