Drugs On The Border: ड्रोन की मदद से बॉर्डर पर ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी

Estimated read time 1 min read

Drugs On The Border: ड्रोन की मदद से बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरू पंजाब पुलिस को बॉर्डर के पास से नशे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है.

इसके साथ ही पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इन तस्करों से पुलिस ने एक हाइटेक अमेरिकी ड्रोन भी बरामद किया है, जिसका सरहद पार से ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता था ड्रोन की मदद से बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

Drugs On The Border
Drugs On The Border

इसी कड़ी में पुलिस ने 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक 20 लाख रुपए का कीमती ड्रोन भी बरामद किया गया है. इस ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने के लिए किया जाता था.

Drugs On The Border: पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान दलबीर और जगदीश के रूप में हुई है. दोनों अमृतसर के घरिंडा के रहने वाले हैं. आरोपी पिछले तीन सालों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे. उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

ड्रोन की मदद से सीमा पार से नशे की खेप

Drugs On The Border: डीजीपी के मुताबिक अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एसएसपी स्वपन शर्मा के नेतृत्व में एक खुफिया अभियान चलाकर इस ड्रग तस्करी कार्टेल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. जो ड्रोन की मदद से सीमा पार से नशे की खेप मंगाकर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में तस्करी करते थे.

डीजीपी ने कहा कि तस्करों के पास से अमेरिकी ड्रोन बरामद किया गया है. यह एक डीजेआई सीरीज का ड्रोन है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. इस ड्रोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और इन्फ्रारेड-आधारित नाइट विजन कैमरा सहित कई हाई-टेक फीचर हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने से भी कम समय में बरामद किया गया यह पांचवां ऐसा ड्रोन है.

और कब पकड़े गए ड्रोन?

29 नवंबर: तरनतारन के खेमकरण में बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) से हेरोइन के छह पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 6.sixty eight किलोग्राम था.

30 नवंबर: तरनतारन के खलरा में वन तारा सिंह गांव के इलाके से एक टूटा हुआ क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.

2 दिसंबर: तरनतारन के खेमकरण इलाके से 5.60 किलोग्राम वजनी हेरोइन के पांच पैकेट ले जा रहा एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

four दिसंबर: तरनतारन में सीमा चौकी (बीओपी) कालिया के क्षेत्र से हेरोइन के तीन पैकेटों से लदा एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया, जिसका वजन 3.06 किलोग्राम था.

25 दिसंबर: अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा 10 किलो हेरोइन के साथ डीजेआई श्रृंखला यूएसए निर्मित 20 लाख रुपये का हाई-टेक ड्रोन बरामद किया गया.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author