Exam Paper Leaked: मध्‍य प्रदेश नर्स भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, रद्द किया एग्‍जाम, 8 गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

Exam Paper Leaked: ग्वालियर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन( एनएचएम) के तहत संविदा स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद मंगलवार दोपहर को इसे रद्द कर दिया गया.

एसपी ने कहा कि यह एक बड़े भर्ती परीक्षा पेपर लीक गिरोह का हिस्सा हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ग्वालियर, दो- दो प्रयागराज और हरियाणा तथा एक बिहार का रहने वाला है.

Exam Paper Leaked
Exam Paper Leaked

Exam Paper Leaked: ग्वालियर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन( NHM) के तहत संविदा स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक (Exam Paper Leaked) होने के बाद मंगलवार दोपहर को इसे रद्द कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दूसरी परीक्षा रद्द कर दी गई

Exam Paper Leaked: पहले चरण की परीक्षा मंगलवार की सुबह हुई थी, लेकिन दोपहर3.30 बजे शुरू होने वाली दूसरी परीक्षा रद्द कर दी गई. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सोमवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराधा शाखा की टीम ने मंगलवार को ग्वालियर- डबरा राजमार्ग पर एक भोजनालय में छापेमारी की.

Indian Railway Recruitment 2022 रेलवे में इन पदों के लिए10वीं पास आवेदन करें

उन्होंने बताया कि वहां अंदर मौजूद आठ लोगों के कब्जे से एनएचएम नर्स परीक्षा के पेपर की प्रतियां मिलीं और इनके पास से 80 अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों को कथित तौर पर आरोपी के पास’ गिरवी’ रखा गया था. उन्होंने कहा कि साथ ही 39 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

गिरोह का मुखिया फरार है

Exam Paper Leaked: एसपी ने कहा कि यह एक बड़े भर्ती परीक्षा पेपर लीक गिरोह का हिस्सा हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन ग्वालियर, दो- दो प्रयागराज और हरियाणा तथा एक बिहार का रहने वाला है. सांधी ने कहा कि प्रयागराज का रहने वाला गिरोह का मुखिया है, जो फरार है.

उन्होंने कहा कि गिरोह ने प्रश्नपत्र के लिए दो से तीन लाख रुपये वसूले.उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours