Imran Khan Arresting Illegal: इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध, क्या इमरान खान को छोड़ेगा सुप्रीम कोर्ट?

Imran Khan Arresting Illegal: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक- ए- इंसाफ( PTI) के चीफ इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है । इमरान की गिरफ्तारी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान की गिरफ्तारी को अवैध बताया है ।

Imran Khan Arresting Illegal
Imran Khan Arresting Illegal

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक- ए- इंसाफ( PTI) के चीफ इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है । इमरान की गिरफ्तारी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान की गिरफ्तारी को अवैध बताया है ।

Imran Khan Arresting Illegal: कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया । चीफ जस्टिस ने कहा,’ इमरान खान को एक घंटे में कोर्ट के सामने पेश करें । आप किसी को अदालत से ऐसे कैसे उठा सकते हैं । ये तो अदालत का अपमान है । बाकी मामला बाद में सुनेंगे ।’

एनएबी ने न्यायपालिका की तौहीन की

Imran Khan Arresting Illegal: कोर्ट ने कहा कि इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के परिसर से गिरफ्तार कर एनएबी ने न्यायपालिका की तौहीन की है । इस मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस बंदियाल ने कहा कि कोर्ट में इस तरह का कदम उठाने से डर का माहौल पैदा हो गया है । उन्होंने एनएबी जांच एजेंसी से पूछा है कि इस तरह कैसे किसी को कोर्ट से गिरफ्तार किया जा सकता है? कोर्ट ने एक घंटे के अंदर इमरान खान को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है ।

जंतर- मंतर पर कल की हिंसा देखकर विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान- हम सभी मेडल करेंगे वापस

कोर्ट ने इमरान को गिरफ्तार करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने खुद कोर्ट में समर्पण कर दिया है तो उसे गिरफ्तार करने का क्या अर्थ है? ऐसे तो आने वाले समय में जस्टिस के लिए कोई भी व्यक्ति अपने आप को न्यायालय सुरक्षित नहीं समझेगा । चीफ जस्टिस ने साफ कहा कि इमरान को गिरफ्तार करने से पहले रजिस्ट्रार से परमिशन लेनी चाहिए थी ।

इमरान को कोर्ट ला रही पुलिस

Imran Khan Arresting Illegal: जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस इमरान खान को कोर्ट ला रही है । बता दें कि कल एनएबी की विशेष अस्थाई कोर्ट में इमरान की पेशी हुई थी । जिसमें कोर्ट ने इमरान को 8 दिन की रिमांड पर एनएबी जांच एजेंसी को सौंपने का फैसला सुनाया था ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Amritsar Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के पास 6 दिन में तीसरा ब्लास्ट, लड़का- लड़की सहित 5 अरेस्ट, 8 बम हुए बरामद

Thu May 11 , 2023
Amritsar Golden Temple: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास बुधवार की रात करीब 1 बजे एक और ब्लास्ट हुआ है । इससे पहले भी यहां दो ब्लास्ट हो चुके हैं । ताजा ब्लास्ट गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुआ । अमृतसर. अमृतसर के […]
Amritsar Golden Temple

Read This More