Panipat Mother Abandon Daughter for Lover: हरियाणा के पानीपत में नवरात्र पर बच्ची को मंदिर में छोडकर मां प्रेमी संग फरार, बच्ची 4 दिन प्रसाद खाकर जिंदा रही

Estimated read time 1 min read

Panipat Mother Abandon Daughter for Lover: नवरात्र के बीच हरियाणा के पानीपत में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक मां अपनी 6 साल की बेटी को देवी मंदिर में छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. 6 साल की बच्ची 4 दिन तक देवी मंदिर में रही. यहीं पर प्रसाद खाकर जिंदा रही. चार दिन तक बच्ची ऐसे ही देवी मंदिर में भटकती रही, लेकिन इसकी सूचना ना तो मंदिर कमेटी ने और ना ही वहां पर गश्त करने वाली पुलिस ने ध्यान दिया.

बच्ची ने बाल कल्याण समिति के सामने जानकारी देते हुए बताया। कि वह एलकेजी में पढ़ती है उसकी मां उसकी (Panipat Mother Abandon Daughter for Lover) पिटाई भी करती है. यहां बच्ची को उसकी नानी से मिलने के बाद समिति के सदस्य उसे तहसील कैंप पुलिस थाना में ले गए.

Panipat Mother Abandon Daughter for Lover
Panipat Mother Abandon Daughter for Lover

पानीपत: नवरात्र के बीच हरियाणा के पानीपत में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक मां अपनी 6 साल की बेटी को देवी मंदिर (Panipat Mother Abandon Daughter for Lover) में छोड़ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. 6 साल की बच्ची 4 दिन तक देवी मंदिर में रही. यहीं पर प्रसाद खाकर जिंदा रही. चार दिन तक बच्ची ऐसे ही देवी मंदिर में भटकती रही, लेकिन इसकी सूचना ना तो मंदिर कमेटी ने और ना ही वहां पर गश्त करने वाली पुलिस ने ध्यान दिया. बाद में अंसल निवासी एक महिला ने उस रोता-बिलकता देख लिया. इसके बाद महिला अपने साथ ले गई और नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य को कॉल कर इस पूरे मामले की सूचना दी.

रेवाड़ी में नेशनल हाइवे के पास का मिला अर्धनग्न अवस्था में शव, गला दबाकर की गई हत्या

मशक्कत के बाद बच्ची की नानी के घर पता चला

Panipat Mother Abandon Daughter for Lover: सूचना मिलते ही समाजसेवी सविता आर्य मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ लेकर काफी मशक्कत करने के बाद बच्ची की नानी के घर का पता चल पाया. इसके बाद उन्होंने शिकायत तहसील कैंप पुलिस थाने में दी. फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर सविता आर्य का कहना है कि पुलिस का काफी ढीला रवैया था. वह बच्ची के बारे में पुलिस को फोन पर लगातार सूचना दे रही थी. लेकिन पुलिस वाले मौके पर नहीं पहुंचे. इसके बाद वह बच्ची को लेकर थाने पहुंची.

बच्ची बोली-मां पिटाई करती है

Panipat Mother Abandon Daughter for Lover: बच्ची ने बाल कल्याण समिति के सामने जानकारी देते हुए बताया कि वह एलकेजी में पढ़ती है उसकी मां उसकी पिटाई भी करती है. यहां बच्ची को उसकी नानी से मिलने के बाद समिति के सदस्य उसे तहसील कैंप पुलिस थाना में ले गए. बाल कल्याण समिति के सम्मुख बच्ची के बयान दर्ज करने के बाद उसे एकता विहार स्थित सृष्टि होम में भेज दिया गया है और बच्ची की काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी.

बच्चे लगातार हो रहे गायब

Panipat Mother Abandon Daughter for Lover: यहां यह भी उल्लेख करना जरूरी है कि छोटे-छोटे बच्चे काफी संख्या में पानीपत से गायब हो रहे हैं. अगर बच्ची के साथ कुछ अप्रिया घटना हो जाती तो इसका कौन जिम्मेदार होता. महिला की बड़ी समझदारी है कि बच्ची को अपने साथ अपने घर ले गई और फिर इस पूरे मामले की जानकारी समाज सेविका सविता आर्य को दी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author