
road-accident-result-of-short-sightedness-of-bjp-government-bhupinder-singh-hooda
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, विधायक भारत भूषण बत्तरा, पूर्व विधायक संत कुमार, राजीव गुगनानी व चक्रवर्ती शर्मा सोनीपत के साथ बहालगढ़ में हुए हादसे में घायल हुए एमबीबीएस के छात्रों से मिलने पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह सब भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है। जिसमें 3 छात्रों की जान चली गई तथा 3 अभी घायल हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत के नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और ठेकेदारों की लापरवाही से यह सडक़ हादसा हुआ है। बहालगढ़ स्थित एनएच 334बी के फ्लाईओवर पर सडक़ के बीच रखे सीमेंट के बैरिकेट्स रखे होना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। इससे हुए हादसे की वजह से कार में सवार 3 युवक जिंदा जल गए और 3 पीजीआई में उपचाराधीन हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार अधिकारियों व ठेकेदारों पर अपनी पकड़ बनाकर रखती तो यह हादसा नहीं होता। सरकार से मिली खुली छूट के कारण अधिकारी बेलगाम हो गये हैं तथा ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया गया था। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
hindi न्यूज़, लेटेस्ट news in hindi, हरियाणा news, news हिन्दी, न्यूज़ hindi, लेटेस्ट hindi news, न्यूज़ in hindi, लेटेस्ट हरियाणा न्यूज़