Rohit Sharma Centuries: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से धमाका, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड ध्वस्त

Estimated read time 1 min read

Rohit Sharma Centuries: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भले ही वर्ल्ड कप के पहले मैच में खामाश रहा हो लेकिन इस धुरंधर को ज्यादा देर तक रोकना नामुमकिन है. अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे ही मुकाबले में हिट मैच ने धमाका कर दिया.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए धमाका कर दिया. महज 30 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की और इस दौरान 7 चौके के साथ 2 छक्के लगाए. पचास रन पूरा करने के दौरान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज का एक खास रिकॉर्ड तोड़ डाला.

Rohit Sharma Centuries
Rohit Sharma Centuries

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भले ही वर्ल्ड कप के पहले मैच में खामाश रहा हो लेकिन इस धुरंधर को ज्यादा देर तक रोकना नामुमकिन है. अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के दूसरे ही मुकाबले में हिट मैच ने धमाका कर दिया. धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए छक्कों और चौकों की लाइन लगा दी. इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

सिद्दू मूसेवाला के बाद अब सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी, मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती

Rohit Sharma Centuries: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए धमाका कर दिया. महज 30 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की और इस दौरान 7 चौके के साथ 2 छक्के लगाए. पचास रन पूरा करने के दौरान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज का एक खास रिकॉर्ड तोड़ डाला. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के धुरंधर एबी डिविलियर्स का भी नाम है.

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

Rohit Sharma Centuries: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे तेज 1000 रन पूरा कर लिया. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमाई और इसी दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ डाला. मास्टर ब्लास्टर ने 20 वर्ल्ड कप की पारियों के बाद अपने 1000 रन पूरे किए थे. रोहित ने 1 पारी कम यानी 19 में ही यह कमाल कर दिखाया.

वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन

Rohit Sharma Centuries: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में अब रोहित शर्मा संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं. दोनों ही बैटर ने 19 वर्ल्ड कप पारी में 1000 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 20- 20 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड और टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने 21- 21 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author