
Security for Kanwar Yatra
Security for Kanwar Yatra: गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी कांवड़ियों के रूप में तैनात होंगे, जरूरत पड़ने पर अपनी कांवड़ देंगे और AI ड्रोन से निगरानी भी होगी।
गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी कांवड़िया बनकर रहेंगे तैनात, जरूरत पड़ने पर देंगे अपनी कांवड़, हाईटेक AI ड्रोन करेंगे यात्रा मार्गों की निगरानी।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी इस बार कांवड़ियों के वेश में भी तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम की जा सके। यदि किसी श्रद्धालु की कांवड़ खंडित होती है, तो पुलिसकर्मी उसे अपनी कांवड़ सौंपेंगे, जिससे उसकी यात्रा बाधित न हो।
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में उड़ान भरते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के पूर्व CM सहित 242 सवार।
पहली बार एआई ड्रोन से निगरानी
Security for Kanwar Yatra: इसके अलावा, हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था के तहत पहली बार एआई ड्रोन से यात्रा मार्गों की निगरानी की जाएगी। ये ड्रोन न सिर्फ भीड़ पर नजर रखेंगे, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पहचान कर कंट्रोल रूम को अलर्ट भी भेजेंगे।
सीसीटीवी और मेडिकल सहायता
Security for Kanwar Yatra: गुरुग्राम पुलिस ने जगह-जगह नाके, सीसीटीवी और मेडिकल सहायता केंद्र भी स्थापित किए हैं। यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति के तहत खुफिया विभाग को भी एक्टिव किया गया है।