Naba Kishore Das Murder: स्वास्थ्य मंत्री की ASI ने गोली मारकर कर दी हत्या ASI को मानसिक रोगी बताया जा रहा है

Estimated read time 1 min read

Naba Kishore Das Murder: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास को आज अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल गणेशी लाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को उनके सरकारी आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि दी।

Naba Kishore Das Murder
Naba Kishore Das Murder

गौरतलब है कि ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारे जाने के बाद मंत्री की रविवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी।

मानसिक रोगी है पुलिसकर्मी

Naba Kishore Das Murder: स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास पर गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी ASI की पोस्ट पर पदस्थ है और उसे मानसिक रोगी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) गोपालकृष्ण दास ने करीब 10 साल पहले `बाइपोलर डिसऑर्डर` नामक मनोविकार के कारण अपना इलाज भी कराया था।

ऐसे में इस बात पर भी जांच हो सकती है कि मनोविकार से पीड़ित रहने के बावजूद गोपाल कृष्ण दास को सर्विस रिवॉल्वर कैसे जारी कर दी गई थी और उसे ब्रजराजनगर में एक पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया।

ब्रह्मपुर स्थित MKCG मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. चंद्रशेखर त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि गोपाल कृष्ण दास `बाइपोलर डिसआर्डर’ से पीड़ित रह चुका है। उन्होंने बताया कि 10 पहले वह इस बीमारी का इलाज करा चुका है।

जानें क्या होता है `बाइपोलर डिसआर्डर’

Naba Kishore Das Murder: मनोचिकित्सकों के मुताबिक बाइपोलर डिसआर्डर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें व्यक्ति के स्वभाव में अचानक बदलाव आने लगता है। ऐसे मरीज कभी कभी काफी खुश रहते हैं और कभी अवसाद की स्थिति में पहुंच जाे हैं।

आखिर क्यों नहीं हुई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के फरार भाई की गिरफ्तारी? जानिए क्या कहती है पुलिस

अवसाद की स्थिति में भयावह कदम भी उठा लेते हैं। `बाइपोलर डिसआर्डर’ के मरीजों को निरंतर उपचार की जरूर होती है और दवाओं को लेकर लगातार करना होता है । डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी को उपचारों से नियंत्रित किया जा सकता है।

कांस्टेबल के पद से शुरू किया था करियर

Naba Kishore Das Murder: मंत्री नबा किशोर दास की हत्या करने वाले एएसआई गोपाल कृष्ण पुलिस में कांस्टेबल के पद से भर्ती हुआ था। वह ओडिशा के गंजाम जिले के जलेश्वरखंडी गांव का रहने वाला है। झारसुगुड़ा के SDOP गुप्तेश्वर भोई के मुताबिक ब्रजराजनगर क्षेत्र के गांधी चौक पर एक पुलिस चौकी का प्रभारी बनाए जाने के बाद गोपाल कृष्ण को लाइसेंसी पिस्टल जारी की गई थी।

वहीं गोपालकृष्ण दास की पत्नी जयंती का कहना है कि मनोविकार के कारण उसका पति दवा लेता था, लेकिन फिलहाल वह हमसे four hundred किलोमीटर पोस्टेड था, ऐसे में यह नहीं बता सकती कि वह नियमित रूप से दवा ले रहा था या नहीं।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author