Threat to Kill Shahrukh Khan: रायपुर।बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान ने रायपुर से शाहरूख खान की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी दी थी।
शाहरुखखान को धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ की (Threat to Kill Shahrukh Khan) राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान ने रायपुर से शाहरूख खान की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी दी थी।धमकी 5 नवंबर को दी गई थी, लेकिन मामला अब मुंबई पुलिस की टीम की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।
मुंबईके बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला
Threat to Kill Shahrukh Khan: सलमानखान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने करोड़ों रुपये मांगे गए। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर शाहरुख अपनी जान बचाना चाहते हैं तो तुरंत पैसे दें। इस धमकी के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
बिश्नोई गैंग ने नहीं की बाबा सिद्दीकी की हत्या, केस में नया खुलासा
पुलिसने ट्रेस किया कॉल
Threat to Kill Shahrukh Khan: बतायाजा रहा है कि आरोपी ने धमकी देने के बाद अपना फोन स्वीच ऑफ कर लिया था। मुंबई पुलिस ने इस कॉल ट्रेस किया तो पता चला कि धमकी भरा यह फोन नंब रायपुर का है। मुंबई पुलिस ने तुरंत अपनी टीम को रायपुर भेजा है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपी से पंडरी थाने में पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन खो गया था। आरोपी ने इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।पुलिस ने करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़ दिया है।
बढ़ाईजा सकती है शाहरुख की सुरक्षा
Threat to Kill Shahrukh Khan: इसधमकी के बाद माना जा रहा है कि शाहरुख खान की सुरक्षा में भी इजाफा किया जा सकता है। शाहरुख के बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने मन्नत के बाहर बैरिकेड लगाए थे। शाहरुख अपने बॉडीगार्ड के साथ हर जगह जाते हैं। अब शाहरुख खान को ज्यादा सुरक्षा देने पर भी विचार किया जा रहा है।
शाहरुखको पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
Threat to Kill Shahrukh Khan: यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान को धमकी मिली हो। पिछले साल शाहरुख की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली थीं। तब शाहरुख ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें