Today Weather Update: हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 से 16 नवंबर तक स्माग की स्थिति बनी, जानें मौसम का ताजा

Estimated read time 1 min read

Today Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड असर दिखाने लगी है।रात को तापमान अब तेजी से गिरने लगा है।हिसार में शनिवार रात तक ये पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री तक कम हो गया। यहां न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। करनाल का भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता बना है।

हरियाणा में बढ़ी ठंड, प्रदूषण का (Today Weather Update) स्तर भी चिंताजनक; जानें मौसम का ताजा

Today Weather Update
Today Weather Update

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड असर दिखाने लगी है। रात को तापमान अब तेजी से गिरने लगा है।हिसार में शनिवार रात तक ये पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री तक कम हो गया। यहां न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। करनाल का भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता बना है।प्रदेश में आठ शहर ऐसे हैं जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा।

गुरुग्राम में बीच सड़क पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फायरिंग के दौरान लगी 6 गोलियां

जींद की हवा सबसे खराब

Today Weather Update: भिवानी ,बहादुरगढ़, जींद, रोहतक, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम, सोनीपत में एक्यूआई 300 पार हैं। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का रहा। वहीं देश में एक्यूआई 300 पार वाले शहरों की संख्या 18 हो गई है।इनमें दिल्ली एक्यूआई 417 के साथ सबसे प्रदूषित शहर है।

22 के बाद फिर लौटेगा कोहरा

Today Weather Update: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 से 16 नवंबर तक स्माग की स्थिति बनी। इसका मुख्य कारण लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ रहे। इनके आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं से पुरवाई होने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी थी।

इससे धूल तथा अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए। इससे स्माग बना और दिन-रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब रविवार से इसमें राहत मिलेगी। लेकिन 22 नवंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author