Dead Body Found in Panchkula: हरियाणा के पंचकूला जिले में प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मोरनी में एक युवती की मिली लाश, युवती का साथी युवक बेहोश मिला

Estimated read time 1 min read

Dead Body Found in Panchkula: हरियाणा के पंचकूला जिले में प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मोरनी में एक युवती की लाश मिली है. युवती का साथी युवक बेहोश मिला है. गेस्ट हाउस के कमरे में शव बरामद हुआ है. वहीं, युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, पंचकूला के मोरनी में रायपुररानी से टिक्करताल रोड पर कैम्बवाला गांव है. यहां पर पास ही एक गेस्ट हाउस के कमरे में युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

क्राइम सीन की टीम ने कमरे की जांच की तो मौके से (Dead Body Found in Panchkula) शराब का खाली आधा गिलास, सलफास की डिब्बी, चॉकलेट की पन्नी, टूटी चूड़ी, कुछ चमच और मैगी की प्लेट मिल है. पुलिस ने सब कुछ कब्जे में लिया है और जांच कर रही है.

Dead Body Found in Morni Hills Hotel
Dead Body Found in Morni Hills Hotel

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट मोरनी में एक युवती की लाश मिली है. युवती का साथी (Dead Body Found in Panchkula) युवक बेहोश मिला है. गेस्ट हाउस  के कमरे में शव बरामद हुआ है. वहीं, युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, पंचकूला के मोरनी में रायपुररानी से टिक्करताल रोड पर कैम्बवाला गांव है. यहां पर पास ही एक गेस्ट हाउस के कमरे में युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक को पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पंचकूला के जलौली गांव का युवक अमनदीप अम्बाला के गांव रज्जो खेड़ी की युवती जसबीर कौर के साथ गेस्ट हाउस में रुका हुआ था. युवती की लाश बेड के नीचे मिली.

कमरे में ही हो गई थी मौत

Dead Body Found in Panchkula: जबकि युवक को गेस्ट हाउस के स्टाफ और पुलिस ने पंचकूला के सामान्य अस्पताल मेंट दाखिल कराया. बताया जा रहा है कि युवती जसबीर कौर की होटल के कमरे में ही मौत हो गई थी और फिर सीन ऑफ क्राइम की टीम जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची. एसएचओ चंडीमंदिर घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर गए।. एसीपी अरविंद कंबोज ने मौके पर पहुंच कर होटल के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की.

हिसार में जजपा की नवसंकल्प रैली, अजय चौटाला और दिग्विजय रैली में पहुंचे, दुष्यंत चौटाला के संबोधन पर रहेगी निगाहें

तीन दिन पहले भी दोनों इसी होटल में रुके थे

Dead Body Found in Panchkula: अमनदीप और जसबीर कौर 17 मार्च को भी इसी होटल में रुके थे. इसके साथ ही जब महिला के परिजनों से फोन के माध्यम से पुलिस ने बातचीत की तो उन्होंने बताया की युवती बिना बताए घर से कहीं गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद क्राइम एसीपी पंचकूला अरविंद कंबोज मौका पहुंचे और उन्होंने होटल में कार्यरत स्टॉफ सहित होटल संचालक से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया है.

युवती की लगभग 7 साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चे भी

Dead Body Found in Panchkula: जिस युवती का शव गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हैं. उसकी शादी लगभग 7 साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. एसीपी अरविंद कंबोज ने गेस्ट हाउस के मालिक टेकचंद, गेस्ट हाउस संचालक हेमराज और चंद्रपाल से पूछताछ की है. पूछताछ में पता चला है कि सुबह के समय में गाड़ी में दोनों गेस्ट हाउस आए थे. गाड़ी कोई और युवक चला रहा था. जो दोनों को छोड़ चला गया था.

खाने में मैगी मंगवाई

Dead Body Found in Panchkula: एसीपी को उन्होंने बताया की कमरे में जाने के बाद इन दोनो ने खाने के लिए मैगी मंगवाई थी. उनके बाद इन्होंने बाहर से कुछ नही मंगवाया. गेस्ट हाउस के कर्मचारी साफ सफाई कर रहे थे तो उन्हें कमरे के पास ऐसा लगा कि कोई उल्टी कर रहा हैं. जब कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से युवक ने दरवाजा खोला. इसके बाद कर्मचारियों ने देखा कि युवती बेड से नीचे पड़ी है. बाद में गेस्ट हाउस के मालिक और पुलिस को फोन किया गया.

पुलिस को कमरे से क्या मिला

Dead Body Found in Panchkula: क्राइम सीन की टीम ने कमरे की जांच की तो मौके से शराब का खाली आधा गिलास, सलफास की डिब्बी, चॉकलेट की पन्नी, टूटी चूड़ी, कुछ चमच और मैगी की प्लेट मिल है. पुलिस ने सब कुछ कब्जे में लिया है और जांच कर रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author