Anand Mohan Released: पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई, पूरे देश में हो रही है बयानबाजी

Estimated read time 1 min read

Anand Mohan Released: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की जेल से रिहाई का प्रॉसेस मंगलवार को पूरा होने की उम्मीद है । इसके लिए वो पटना से सहरसा के लिए रवाना हुए । उनकी रिहाई पर पूरे देश में बयानबाजी हो रही है ।

खासकर आईएएस कृष्णैया का परिवार आपत्ति जता रहा है, जिनकी हत्या के केस में आनंद मोहन सजायाफ्ता हैं । पटना में मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि उनको इस पर कुछ नहीं कहना, रिहाई के बाद बात करेंगे ।

Anand Mohan Released
Anand Mohan Released

पटना: आंखों पर गॉगल्स चढ़ाए आनंद मोहन पटना से सहरसा के लिए अपनी गाड़ी का इंतजार कर ही रहे थे कि पत्रकारों ने घेर लिया । पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन पत्रकारों को इग्नोर नहीं कर पाए । जब से उनके जेल से परमानेंट रिहाई का ऑर्डर जारी हुआ है, तब से वो मीडिया की सुर्खियों में हैं । बीजेपी समेत लेफ्ट पार्टियां नीतीश सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है । मगर इन सबके बीच उम्मीद है कि सहरसा जेल से मंगलवार को आनंद मोहन की रिहाई हो जाएगी ।

जेल से रिहा हो जाएंगे आनंद मोहन

Anand Mohan Released: पूर्व सांसद और बाहुलबली आनंद मोहन की सहरसा जेल से रिहाई का प्रॉसेस मंगलवार को पूरा हो जाएगा । आनंद मोहन की रिहाई पर पूरे देश में बयानबाजी हो रही है । गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया का परिवार आपत्ति जता रहा है, उन्हीं की हत्या के केस में आनंद मोहन सजायाफ्ता हैं । सहरसा के लिए पटना से रवाना होते वक्त मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि उनको इस पर कुछ नहीं कहना, रिहाई के बाद बात करेंगे ।

समय आने पर सबका जवाब दिया जाएगा’

Anand Mohan Released: पटना में आनंद मोहन से पत्रकारों पूछा कि आपकी रिहाई को लेकर बयानबाजी हो रही है, आप कुछ कहना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि कुछ नहीं कहना चाहेंगे, मंगलवार आएंगे तो बात करेंगे । जितना कुछ कहना था सबकुछ कह चुके हैं ।

वकील के कपड़े पहनकर आये युवक ने गव्हा महिला को मारी गोली, video देखें

आईएएस एसोसिएशन के आपत्ति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबको प्रणाम करते हैं । जी. कृष्णैया की पत्नी का प्रधानमंत्री से अपील को लेकर किए गए सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि सबको मेरे तरफ से प्रणाम कहिएगा । शुभकामना दीजिएगा । रिहाई को लेकर हो रही सियासी बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सबका जवाब दिया जाएगा ।

गरीब का क्या मेसेज हो सकता है?’

Anand Mohan Released: पत्रकारों के सवाल की बौछार पर आनंद मोहन ने सवाल तक को प्रणाम कर लिया । आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार बीजेपी के नेता कन्फ्यूज दिख रहे हैं । इस पर आनंद मोहन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया । हालांकि जाते- जाते उन्होंने इतना जरूर कहा कि ये जनतंत्र का हिस्सा है ।

मेसेज देने के सवाल पर आनंद मोहन ने कहा कि गरीब का क्या मेसेज हो सकता है? तब तक उनकी टाटा सफारी गाड़ी उनके पास रूकी और वो गाड़ी में बैठकर निकल गए । हालांकि जाते- जाते उन्होंने इतना जरूर कहा कि कल निकलकर( जेल) बात होगी ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author