Electricity and Water: गर्मी के सीजन को देखते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय में जिला में बिजली-पानी की उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बिजली पानी से संबंधित अगर कोई समस्या नजर आए तो उन्हें तुरंत बताया जाए।

नारनौल: उपायुक्त ने बताया कि 20 अप्रैल से नहर में पानी आया है तथा यह आगामी 5 मई तक चलेगा। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के जोहड़ों को पानी से भरा जाए। गर्मी के सीजन में पशु-पक्षी अथवा मनुष्य को पानी की अधिक आवश्यकता रहती है। ऐसे में अधिकारियों को इस दौरान अलर्ट रहना होगा।
61 गांव को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी
Electricity and Water: उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने सभी जलघरों को साफ रखें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला में फिलहाल पेयजल की कोई समस्या नहीं है। 15 मई से भालखी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता के साथ कार्य करने लगेगा। इससे 61 गांव को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी।
हादसे में छह युवकों की मौत, एक गांव के चार घरों का चिराग बुझा
बिजली के संबंध में बिजली विभाग के एसई ने बताया कि गर्मी के सीजन को देखते हुए बिजली विभाग ने सभी तैयारियां पूरी की हुई है। फिलहाल बिजली की शेड्यूल के अनुसार सप्लाई हो रही है। कहीं भी कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी बिजली की सप्लाई सुचारु रुप से जारी रहेगी। विभाग की पूरी टीम 24 घंटे मुस्तैद है।
बैठक में मौजूद अधिकारी
Electricity and Water: इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, नगराधीश डॉ मंगलसैन, सिंचाई विभाग के एसई राजेश खत्री, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई तथा बिजली निगम के एसई के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप