Bhagalpur Railway Station: पटना जंक्शन के बाद भागलपुर स्टेशन के सामने रात भर बड़ा कांड, जाने क्या है पूरा मामला

Bhagalpur Railway Station: अभी हाल ही में पटना जंक्शन पर डर्टी वीडियो चलने के बाद हड़कंप मच गया था । अब इसी तरह का मामला भागलपुर में सामने आया । सोमवार को रात साढ़े 8 बजे से एक विज्ञापन यहां सुबह 4 बजे तक चलता रहा

अभी लोग पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर चले डर्टी वीडियो का बारे में भूले भी नहीं थे कि इसी तरह का एक कांड भागलपुर(Bhagalpur Railway Station) में हो गया । यहां रेलवे स्टेशन के सामने पूरी रात डर्टी विज्ञापन चलता रहा । यहां पढ़िए पूरी खबर.

Bhagalpur Railway Station
Bhagalpur Railway Station

भागलपुर: अभी हाल ही में पटना जंक्शन पर डर्टी वीडियो चलने के बाद हड़कंप मच गया था । अब इसी तरह का मामला भागलपुर(Bhagalpur Railway Station) में सामने आया । सोमवार को रात साढ़े 8 बजे से एक विज्ञापन यहां सुबह 4 बजे तक चलता रहा । इस विज्ञापन में जो लिखा था, उसे पढ़ कर आप चौंक जाएंगे । इस विज्ञापन में अंग्रेजी में लिखा था कि’ कॉलगर्ल के लिए XXXXXXXXXX नंबर पर संपर्क करें ।’

Bhagalpur Railway Station: विज्ञापन वाला इलेक्ट्रिक बोर्ड भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने लगा था । जैसे ही जिला प्रशासन की नजर में ये बात आई, पूरे महकमे में हड़कंप मच गया । इस विज्ञापन के को हटाने के लिए सबसे पहले बिजली काट दी गई । इसके बाद फौरन उस बोर्ड को हटाया गया ।

अब भागलपुर स्टेशन के सामने बोर्ड पर डर्टी एड

Bhagalpur Railway Station: बताया गया कि इस बोर्ड को एक सामाजिक संस्था जीवन जागृति मिशन चलाती है । संस्था के मुताबिक इलेक्ट्रिक बोर्ड को हैक करके इस करतूत को अंजाम दिया गया । लेकिन इतनी देर तक चले विज्ञापन का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया । अब ये वीडियो वायरल हो गया है ।

पटना जंक्शन में शर्मनाक घटना लगे TV स्क्रीन पर चली अश्लील फिल्म..

इलेक्ट्रिक बोर्ड पर चल रहे डर्टी एड की जानकारी पुलिस को दी गई । इसके बाद मौके पर डीएसपी और एसडीएम पहुंच गए । वहां से भीड़ को हटाया गया । डीएसपी अजय चौधरी के मुताबिक सुबहव के करीब चार बजे पेट्रोलिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने बोर्ड के पास कुछ लोगों को जमा देखा, जब विज्ञापन देखा गया तो फौरन बोर्ड को बंद कराया गया ।

क्या कहना है बोर्ड चलाने वाली संस्था का

Bhagalpur Railway Station: जीवन जागृति से बात करने पर बताया गया कि प्रशासन ने ही ये इलेक्ट्रिक बोर्ड संस्था को दिया था । इस बोर्ड पर सड़क सुरक्षा और जनहित से जुड़ी सूचनाओं का प्रदर्शन किया जाता है । सभी सूचनाएं हिंदी में चलती थीं, लेकिन सोमवार को रात साढ़े आठ बजे के करीब बोर्ड में अंग्रेजी में डर्टी एड चलने लगा ।

संस्था ने इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है । इससे पहले हाल ही में 19 मार्च को राजधानी पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर टीवी स्क्रीन पर डर्टी वीडियो चलने लगा था । इसके बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई भी हुई थी ।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

BJP Leader Deepak Saini: टिकट न मिलने पर BJP नेता ने खाया जहर, अस्पताल में हुई मौत

Tue Apr 18 , 2023
BJP Leader Deepak Saini: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर हो रही उथल- पुथल के बीच शामली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है । जिले के कांधला नगर पालिका अध्‍यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्‍ध बीजेपी के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या […]
BJP Leader Deepak Saini

Read This More