DM Car Accident: सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर, मधेपुरा DM की कार से कुचलकर 3 लोगों की मौत, ग्रामीणों में जबरदस्त रोष

Estimated read time 1 min read

DM Car Accident: बिहार के मधेपुरा में जिलाधिकारी की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक शख्स की हालत गंभीर है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जिलाधिकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थे.

DM Car Accident
DM Car Accident

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में डीएम की कार से कुचलकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद का मंजर बेहद खौफनाक था. सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. बताया जा रहा है जिस वक्त घटना हुई डीएम गाड़ी में मौजूद नहीं थे. फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है.

DM Car Accident: जानकारी के मुताबिक, डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार पटना से मधेपुरा जा रही थी. तभी मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर चार लोगों को उसने रौंद दिया. जिसके चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. कार के अंदर डीएम मौजूद नहीं थे. खुद डीपीआरओ ने इस बात की पुष्टि की है.

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार में जमकर की तोड़फोड़

DM Car Accident: वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. अभी हालात सामान्य हैं. मामले को लेकर मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह का कहना है गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. हादसा कैसे हुआ यह जांच का विषय है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में जिलाधिकारी नहीं थे.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों ने किया ये दावा

DM Car Accident: उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में DM, चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की बैठी थी. जैसे ही हादसा हुआ कोई बाइक वहां आई और उन्हें लेकर चली गई. घटना आज सुबह करीब 8.30 बजे की है.

हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा. लेकिन लोगों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क पर नारेबाजी भी की. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया. मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. हादसे के बाद उनके घर में मातम पसर गया. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author