US Relations With India: अमेरिकी राजदूत एरिक ग्रार्सेटी ने कही बड़ी बात, भारत के साथ अपने देश के रिश्तों को बताया अहम

Estimated read time 1 min read

US Relations With India: एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में ‘ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपुल एंड प्लैनेट’ (जीईएपीपी) द्वारा आयोजित ‘द एनर्जी ट्रांजिशन डायलॉग्स’ में यह टिप्पणी की अमेरिकी राजदूत ने कहा, ‘मैं इसे निजी तौर पर कहता था लेकिन अब…

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के साथ अपने देश के रिश्तों को अहम बताया है एरिक गार्सेटी ने गुरुवार को कहा कि भारत अमेरिका के लिए सबसे अहम देश है और उनके बीच का संबंध सदी के सर्वाधिक अहम रिश्तों में से एक है

US Relations With India
US Relations With India

एरिक गार्सेटी ने दिल्ली में ‘ग्लोबल एनर्जी अलायंस फॉर पीपुल एंड प्लैनेट’ (जीईएपीपी) द्वारा आयोजित ‘द एनर्जी ट्रांजिशन डायलॉग्स’ में यह टिप्पणी की अमेरिकी राजदूत ने कहा, ‘मैं इसे निजी तौर पर कहता था लेकिन अब मैं इसे सार्वजनिक रूप से कह सकता हूं

US Relations With India: जब (अमेरिकी) राष्ट्रपति ने मुझसे (भारत में राजदूत के) पद पर विचार करने को बोला तो उन्होंने कहा कि भारत मेरे लिए दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश है मुझे नहीं पता कि क्या किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने कभी ऐसा कहा है… राष्ट्रपति जो बाइडन का वास्तव में यही मतलब था.’

अमेरिका-भारत का रिश्ता इस सदी का सबसे अहम संबंध

US Relations With India: एरिक गार्सेटी ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका-भारत का रिश्ता इस सदी का सबसे अहम संबंध है उन्होंने कहा, ‘यह तेजी से विकसित होता संबंध है देखिए कि कैसे हमने अपने इतिहास के अब तक के सबसे अच्छे जी20 में हिस्सा लिया निःसंदेह भारत ने इसका नेतृत्व किया और आपके अद्भुत नेतृत्व के लिए धन्यवाद.’

इजराइल में फंसे भारतीयों के लिए भारत का खास संदेश, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

भारत में निवेश के काफी मौके

US Relations With India: कारोबारी अवसरों पर उन्होंने कहा कि भारतीय और अमेरिकी बाजारों में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के काफी मौके हैं उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की कंपनियां एक-दूसरे के बाजारों में अवसरों से लाभ उठा सकती हैं

राजदूत ने कहा, ‘जब जलवायु की बात आती है, तो हम अमेरिका में भारतीय कंपनियों के लिए अवसर तलाशते हैं और ऐसा ही अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत में भी होता है.’ उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना सौर ऊर्जा से संबंधित इलेक्ट्रोलाइज़र का निर्माण करने वाली कंपनियों को कर लाभ देती हैं

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author