Farmers Protest Against BJP Candidate: हरियाणा के हिसार में किसानों ने BJP उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी

Estimated read time 1 min read

Farmers Protest Against BJP Candidate: हरियाणा के हिसार में बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला आज, गुरुवार को नारनौंद नें बीजेपी ऑफिस में बैठक के लिए पहुंचे। बीजेपी उम्मीदवार के विरोध में किसान सुबह लगभग 11 बजे दादा देवराज धर्मशाला के पास इकट्ठा हो गए। रणजीत चौटाला के आने से करीब 20 मिनट पहले ही पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया।

हिसार में बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला (Farmers Protest Against BJP Candidate) बैठक के लिए पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

Farmers Protest Against BJP Candidate
Farmers Protest Against BJP Candidate

हिसार: हरियाणा के हिसार में बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला आज, गुरुवार को नारनौंद नें बीजेपी ऑफिस में बैठक के लिए पहुंचे। बीजेपी उम्मीदवार के विरोध में किसान सुबह लगभग 11 बजे दादा देवराज धर्मशाला के पास इकट्ठा हो गए। रणजीत चौटाला के आने से करीब 20 मिनट पहले ही पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पहले से ही मौके पर काफी मात्रा में पुलिस तैनाती की गई थी।

दिलजीत ने फिल्म को लेकर बताए दिलचस्प किस्से, बोले-‘इम्तियाज अली, अमर सिंह के बारे में मुझसे ज्यादा जानते हैं’

पहले से ही तैनात थी पुलिस

Farmers Protest Against BJP Candidate: आपको बता दें की रणजीत चौटाला आने से पहले कई किसान संगठनों ने अनाज मंडी के पास दादा देवराज धर्मशाला के आगे बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जिस कारण पुलिस ने किसानों को बसों में भरकर ले गए। किसानों ने पहले ही इसके लिए चेतावनी दी थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन पहले से ही तैनात थी।

पुलिस की तैनाती की गई

Farmers Protest Against BJP Candidate: नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान, डीएसपी राज सिंह सहित मौके पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। वहीं, डीएसपी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से कहा कि वह आंदोलन कर रास्ता छोड़कर अपनी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से करवा सकते हैं।

किसानों ने लगाया सरकार पर ये आरोप

Farmers Protest Against BJP Candidate: किसान नेता दशरथ मलिक, बलवान लोहान, गोलू डाटा, मास्टर सतबीर सिंह, ओम सिंह, राजकुमार नंबरदार सहित कई अन्य नेता इस आंदोलन में शामिल हुए थे। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों को परेशान करने और वादा करने के बाद भी मांग न पूरी करने का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी के उम्मीदवार के खिलाफ अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका और गिरफ्तार कर लिया गया।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author