Sukha Dunuke Shot Dead: कनाडा में पनाह लिए बैठे गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, घर में घुसकर हमलावरों ने मारी 9 गोली

Estimated read time 1 min read

Sukha Dunuke Shot Dead: कनाडा में पनाह लिए बैठे एक और भारतीय गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुक्खा ए कैटगरी का गैंगस्टर था, उसका नाम भारत के मोस्ट वॉटेंड अपराधियों की उस लिस्ट में भी शामिल था, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी (NIA) ने हाल ही में जारी किया है.

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके ने कनाडा भागने के लिए 2017 में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया, जबकि उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस वालों से मिलीभगत करके उसने कनाडा का वीजा हासिल कर लिया था.

Sukha Dunuke Shot Dead
Sukha Dunuke Shot Dead

कनाडा में पनाह लिए बैठे एक और भारतीय गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुक्खा ए कैटगरी का गैंगस्टर था, उसका नाम भारत के मोस्ट वॉटेंड अपराधियों की उस लिस्ट में भी शामिल था, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी (NIA) ने हाल ही में जारी किया है. हैरानी की बात ये है कि हमलावरों ने उसकी जान लेने के लिए उसे सिर में एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 गोली मारी हैं.

घर में घुसकर हमलावरों ने मारी 9 गोली

Sukha Dunuke Shot Dead: गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था. वो कनाडा में रहकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए वारदातों को अंजाम देता था. कत्ल के वक्त वो कनाडा के विनिपैग़ शहर के हैजल्टन ड्राइव रोड़ पर बने कार्नर हाउस के फ्लैट नंबर 203 में अपने घर में मौजूद था.

मून मिशन के बाद ISRO लॉन्च करने जा रहा सोलर मिशन, 2 सितंबर को आदित्य- एल1 का प्रक्षेपण

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के समय सुबह 9 बजे 30 मिनिट पर हमलावर उसके घर में दाखिल हुए और उसके सिर में 9 गोली मार दी. जिससे उसके सिर परखच्चे उड़ गए. पूरे कमरे में खून ही खून बिखर गया था. वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए.

कनाडा में ही रहती हैं सुक्खा की मां और बहन

Sukha Dunuke Shot Dead: जानकारी मिली है कि हमलावरों ने सुक्खा मारने से पहले कहा कि तूने गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ की हत्या करवाई थी. तेरा पूरा हाथ था उसमें. इसके बाद उसके सिर में 9 गोली मार दी गईं. सुक्खा की मां और बहन भी कनाडा में रहते हैं जबकि उसके ताया पंजाब के मोगा में रहते हैं.

सुक्खा ऐसे भागा था कनाडा

Sukha Dunuke Shot Dead: सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके ने कनाडा भागने के लिए 2017 में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया, जबकि उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस वालों से मिलीभगत करके उसने कनाडा का वीजा हासिल कर लिया था. डुनेके के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. पंजाब पुलिस के 2 कर्मियों पर उसकी मदद करने का आरोप लगा था, बाद में उन्हें मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सुक्खा के मर्डर की जिम्मेदारी

Sukha Dunuke Shot Dead: भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई के एक फेसबुक प्रोफाइल से इस बारे में एक पोस्ट की गई है. जिसमें इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है. इसके साथ ही इस पोस्ट में और गैंगस्टरों की भी धमकी दी गई है कि वो जहां मर्जी भाग लें, उन्हें पापों की सजा जरूर मिलेगी.

दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो

Sukha Dunuke Shot Dead: उस फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘हां जी सत श्री कॉल, राम राम. ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में. उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है. इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे. हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया.

संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है. बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ. मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है. लेकिन सजा सबको मिलेगी.’

गुरुद्वारे में गोली मारकर हत्या

Sukha Dunuke Shot Dead: सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या ऐसे वक्त पर हुई, जब निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव चल रहा है. दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून में कनाडा के एक गुरुद्वारे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कनाडा की संसद से निज्जर की हत्या में संभावित तौर पर भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाया.

सुक्खा से पहले हुआ था निज्जर का मर्डर

Sukha Dunuke Shot Dead: खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर को सरे स्थित एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी. उसकी हत्या के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगाए और निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया.

खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करने की कोशिश करने वाली जमात में हरदीप सिंह निज्जर का नाम काफी आगे था. वह पंजाब के जालंधर जिले के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला था. हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

पाकिस्तान जैसा बन रहा है कनाडा

Sukha Dunuke Shot Dead: पाकिस्तान के बाद अब कनाडा भारत के दुश्मनों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है. वहां कई ऐसे खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर पनाह लिए बैठे हैं, जो भारत में मोस्ट वॉन्टेड हैं. पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी, इस हत्याकांड में भी कनाडा कनेक्शन सामने आया था. सिद्धू की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वहीं बैठकर पूरी साजिश रची थी.

इतना ही नहीं कई खालिस्तानी आतंकी और खूंखार गैंगस्टर भी कनाडा की पनाह में हैं. वो वहां रहकर भारत के खिलाफ अपना एजेंडा चला रहे हैं. वो कनाडा की जमीन पर रहकर भारत के खिलाफ साजिशें रचते हैं. भारत के नौजवानों को बहला फुसलाकर अपने साथ मिलाते हैं. उन्हें पैसों का लालच देते हैं. कनाडा में नौकरी लगवाले का झांसा देते हैं और देश विरोध काम कराते हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author