Kaithal Boy Shot Dead: डोंकी वीजा पर अमेरिका जा रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, एजेंट ने लिए 40 लाख

Kaithal Boy Shot Dead: घर में पसरा सन्नाटा. मां और बहन की आंखों से बहते आंसू. मलकीत का इंतज़ार कर रही हर आंख नम है. यह पूरी घटना पंजाबी मूवी ‘ आजा ‘ मैक्सिको चलिए ’ की याद दिलाती है.

कैथल के गांव मटौर से रोजगार की तलाश में अमेरिका जाते हुए मलकीत को गोटमाला बॉर्डर पर गोली मार दी गई. पॉलिटेक्नीक पास मलकीत रोजगार की तलाश में अमेरिका जाना चाहता था. एजेंट ने परिजनों से एडवांस में 25 लाख रुपये भी ले लिए थे

Kaithal Boy Shot Dead
Kaithal Boy Shot Dead

कैथल. घर में पसरा सन्नाटा. मां और बहन की आंखों से बहते आंसू. मलकीत का इंतज़ार कर रही हर आंख नम है. यह पूरी घटना पंजाबी मूवी ‘ आजा ‘ मैक्सिको चलिए ’ की याद दिलाती है. मूवी में युवक को डोंकी के रास्ते से अमेरिका जाने का पूरा सच दिखाया गया है.

Kaithal Boy Shot Dead: ऐसी ही कहानी ब्यान कर रही हरियाणा के कैथल के गाँव मटौर के मलकीत की. उसे भी एजेंट ने डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

एजेंट ने परिजनों से एडवांस में 25 लाख रुपये भी ले लिए थे

Kaithal Boy Shot Dead: जानकारी के अनुसार, कैथल के गांव मटौर से रोजगार की तलाश में अमेरिका जाते हुए मलकीत को गोटमाला बॉर्डर पर गोली मार दी गई. पॉलिटेक्नीक पास मलकीत रोजगार की तलाश में अमेरिका जाना चाहता था. एजेंट ने परिजनों से एडवांस में 25 लाख रुपये भी ले लिए थे, लेकिन अब ना बेटा रहा, ना पैसा. साथ ही लाड़ले की लाश भी मिलेगी या नहीं.

मलकीत की गॉटमाला बॉर्डर से गुमशुदगी की सूचना

Kaithal Boy Shot Dead: सोशल मीडिया की एक पोस्ट देखकर परिवार के होश उड़ गए. मलकीत की लाश जंगल में मिली है. परिजनों का कहना है कि मलकीत की गॉटमाला बॉर्डर से गुमशुदगी की सूचना हमें मिली थी. मलकीत के पिता सतपाल एक किसान हैं. दो बेटे है और एक बेटी है.

मलकीत सबसे बड़ा था.पिता ने बताया कि रोजगार की तलाश में उसे हमने 40 लाख रुपये खर्च कर के अमरीका भेजा था. मलकीत के पिता का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी के कारण युवा माता- पिता पर बाहर जाने का प्रेशर बना रहे हैं. अब हमारे बेटे का पार्थिव शरीर हमें दिलवाया जाए.

सोशल मीडिया के माध्यम से मौत की पुष्टि हुई

Kaithal Boy Shot Dead: मृतक के भाई राजीव का कहना है कि रोजगार की तलाश में मेरा भाई अमेरिका गया था. पैसे की लेनदेन में एजेंट ने हत्या करवाई है. मेरे भाई की हत्या के बाद भी एजेंट ने कुछ नहीं बताया.

हादसे में छह युवकों की मौत, एक गांव के चार घरों का चिराग बुझा

Kaithal Boy Shot Dead: हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे भाई के मौत की पुष्टि हुई हैं. हमारी मांग है कि एजेंट के खिलाफ 302 का मुकदमा और सरकार से गुहार है कि हमारे भाई का पार्थिक शरीर हमारे परिवार को दिलाया जाए.

मलकीत करीब डेढ़ महीना पहले अमेरिका जाने के लिए रवाना हुआ था

Kaithal Boy Shot Dead: मृतक की बहन और माँ का कहना है कि मलकीत करीब डेढ़ महीना पहले अमेरिका जाने के लिए रवाना हुआ था. आज हमें पता चला कि रास्ते में मैक्सिको जाते वक्त गौटमाला के बॉर्डर पर उसकी गोली मारकर हत्या की गई है.

मां रोशनी देवी ने बताया मेरा बेटा 17 फरवरी को घर से गया था और कई दिन तक उसका फोन नहीं आया. बहन एकता ने बताया कि 7 मार्च के बाद उस से सम्पर्क नहीं हो पाया. फिर हमने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे भाई की तलाश शुरू की, लेकिन हमें सोशल मीडिया से देर रात पता चला कि उनके भाई की बॉर्डर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई हैं.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 08 April: 08 अप्रैल 2023 का राशिफल: जानिये क्या कहती है आपकी राशि

Sat Apr 8 , 2023
Horoscope/ Rashifal 08April: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी […]
Horoscope/ Rashifal 08 April

Read This More