Kisan Andolan Postponed: 29 फरवरी तक टला दिल्ली कूच, 26 फरवरी को केंद्र सरकार का 20 फीट ऊंचा पुतला जलाने का लिया निर्णय

Estimated read time 1 min read

Kisan Andolan Postponed: एमएसपी सहित अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने एक बार फिर 29 फरवरी तक दिल्ली कूच का कार्यक्रम टाल दिया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमान्न्यु कोहाड ने कहा…

दिल्ली कूच को लेकर 21 फरवरी को दातासिंहवाला बार्डर पर हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों ने एक बार फिर अपना दिल्ली कूच 29 फरवरी तक (Kisan Andolan Postponed)टाल दिया है। 28 फरवरी तक के कार्यक्रत तय करते हुए किसानों ने 26 फरवरी को दोनों बार्डर पर केंद्र सरकार का 20 फीट ऊंचा पुतला जलाने का निर्णय लिया व पंजाब सरकार द्वारा अपनी मांग नहीं मानने पर शुभकरण के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने व पंजाब में बड़े स्तर पर आंदोलन करने का भी ऐलान किया है।

Kisan Andolan Postponed
Kisan Andolan Postponed

दातासिंहवाला: एमएसपी सहित अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी से दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर डटे पंजाब के किसानों ने एक बार फिर 29 फरवरी तक दिल्ली कूच का कार्यक्रम टाल(Kisan Andolan Postponed) दिया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमान्न्यु कोहाड ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार हरियाणा पुलिस पर एफआईआर करने सहित उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तब आंदोलन के दौरान दातासिंहवाला बार्डर पर अपनी जान गंवाने वाले शुभकरण के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Kisan Andolan Postponed: इतना नहीं किसानों ने मांग नहीं मानने पर पंजाब सरकार के खिलाफ भी बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया। किसानों ने 29 तक दिल्ली कूच का कार्यक्रम टालने के साथ 28 फरवरी तक चलने वाले अलग अलग कार्यक्रम भी तय कर दिए। जिसमें 26 फरवरी को दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर केंद्र सरकार के 20 फीट ऊंचें पुतले जलाने का भी कार्यक्रम हैं।

कब क्या करेंगे किसान

Kisan Andolan Postponed: किसानों ने 29 फरवरी तक दिल्ली कूच को टालने के साथ 24 से 28 फरवरी तक कुछ इस प्रकार से अपने कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। शनिवार शाम 24 फरवरी को दोनों बार्डर पर शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 25 फरवरी को दोनों बार्डर पर डब्ल्यूटीओ की मीटिंग को लेकर सेमिनार किया जाएगा, जिसमें बुदि्धजीवी को भी आमंत्रित किया जाएगा। 26 को दिन में देश के सभी गांवों में केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे तथा शाम को दातासिंहवाला( खनौरी) बॉडर व शंभू बॉर्डर पर 20 फीट ऊंचे केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे।

बजट पर बोले PM मोदी कहा- यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, ‘विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

27 फरवरी को एसकेएम व केएमएम इन मुद्दों पर चर्चा करेगा। 28 तारीक को एकेएम और केएएम एक मंच पर मीटिंग कर आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे तथा 29 को आंदोनल की आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। किसान नेताओं ने 29 फरवरी तक आंदोलन में शामिल किसी को भी हरियाणा की तरफ नहीं जाने के लिए आगाह किया।

पंजाब सरकार के रूख से खफा किसान नेता

Kisan Andolan Postponed: शुभकरण की मौत के बाद किसान नेता पंजाब सरकार के रूख से भी खफा है। किसानों ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार जब तक दोषियों के खिलाफ एफआईआर नहीं करेगी तब तक शुभकरण के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि इसी प्रकार से दोगली नीति पर चलते हुए पंजाब सरकार हरियाणा सरकार की मदद करती रही तो पंजाब सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

खेड़ा चौपटा में हुई थी भिड़ंत

Kisan Andolan Postponed: शुक्रवार को दातासिंहवाला बार्डर पर बढ़ने से रोकते समय किसानों ने खेड़ी चौपड़ा में पुलिस पर जमकर लाठी डंडे व पत्थर बरसाए थे। जिसके विरोध में पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस का प्रयोग किया था। जिसमें कई जवान व किसान घायल हुए थे। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया था। किसान आंदोलन पार्ट टू में पहली बार हरियाणा के किसान खेड़ी चौपटा में पुलिस के प्रति उग्र दिखे थे।

आंदोलन में अब तक कब क्या हुआ

Kisan Andolan Postponed: पंजाब के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच के लिए निकले थे। जिन्हें हरियाणा पुलिस ने दातासिंहवाला बार्डर पर रोक दिया था। किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने 11 जनवरी को सात जिलों जींद, कैथल, अंबाला, फतेहाबाद, सिरसा, कुरूक्षेत्र व हिसार में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। जिन्हें सरकार ने अब 24 फरवरी की आधी रात तक बढ़ा दिया है। 21 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर दातासिंहवाला व शंभू बार्डर पर किसानों व पुलिस में भिड़ंत हो गई थी।

दातासिंहवाला पंजाब के युवा शंभकरण की मौत हो गई थी तथा एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों सहित पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इससे पहले दिल्ली कूच पर अड़े किसानों व पुलिस के बीच 13 व 14 फरवरी को शंभू व दातासिंहवाला बार्डर पर दो दिन झड़प चली थी। जिसमें पुलिस व किसानों सहित दर्जनों लोग घायल हुए थे। 21 फरवरी को अपनी जान गंवाने वाले शंभूकरण सहित आंदोलन में अब तक तीन जवानों सहित पांच लोगों की मौत होने के साथ सैंकड़ों लोग घायल हो चुके हैं।

पुलिस व किसानों की झड़प में किसान की मौत

13 से 18 फरवरी के बीच किसानों के बीच चार दौर की बातचीत हुई। 18 फरवरी को हुई चौथे दौर की बातचीत के बाद किसानों ने 19 फरवरी की शाम केंद्र का प्रस्ताव खारिज कर 21 को दिल्ली कूच का ऐलान किया था तथा दिल्ली कूच को लेकर दातासिंहवाला बार्डर पर पुलिस व किसानों की झड़प में एक किसान की मौत तथा दोनों पक्षों के पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। जिसके बाद किसानों ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाल दिया था। जिसे अब 29 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author